प्रदेश शासन के निर्देश पर जनपद के समस्त पंचायतों के वर्ष 2011-12, 12-13 एवं 2013-14 में आय एवं व्यय का लेखा तैयार किया जाना है। इसके निमित्त पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीकान्त मिश्र की अध्यक्षता में एक प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें चालू प्राप्तियां एंव पूॅजीगत प्राप्तियां के डाटा तैयार करने के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो भारत सरकार के संख्यिकी सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में किया जाना है। अतः इस कार्य में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारी संवेदनशीलता के साथ त्रुटि रहित ससमय डाटा तैयार करने में पूर्ण सहयोग दें। उन्होनें कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को चालू प्राप्तियां एवं पूजीगत प्राप्तियां के सम्बन्ध में भली-भाति जानकारी प्राप्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रपत्र भरते समय पूरी सावधानी बरती जाय, तथा जिस कालम में कोई सूचना न हो वहां शून्य लिख दिया जाय। उन्होनें कहा कि यह कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाय।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 विनोद सिंह ने प्रपत्र भरने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समस्त पंचायतों यथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका एवं जिला पंचायत का वर्ष 2011-12, 2012-13, एवं 2013-14 के आय एवं व्यय का लेखा तैयार किया जाना है। उन्होनें कहा कि आय(प्राप्तियां) मद में मुख्य रूप से उन पंचायतों में सम्बन्धित वर्षो के विभिन्न स्रोतो से यथा केन्द्रांश, राज्यांश, अन्य योजनाओं स्वयं की आय सेवा शुल्क इत्यादि मदों द्वारा प्राप्त आय दर्शाया जायेगा। व्यय मद में विभिन्न सेवाओं पर सामान्य सेवायें, शिक्षा सेवायें, स्वास्थ्य सेवायें, निर्माण, पर्यावरण, स्वच्छता इत्यादि पर हुए व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होनें बताया कि लेखा-जोखा में पंचायतों द्वारा लिया गया ऋण एवं पंचायतों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं का भी उल्लेख किया जाना है। उन्होनें कहा कि सूचना एकत्रित करने वाले कर्मचारी को प्रत्येक पंचायतवार 500 रूपये तथा खण्ड विकास अधिकारी को 3000 रूपये का मानदेय निर्धारित है। जिला विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने इसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे पंचायतों को और अधिक सुदृढ बनाया जा सकता है। इस अवसर पर पी0डी0, डी0सी0मनरेगा, डी0पी0आर0ओ0, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तथा अन्य कार्यक्रम से जुडे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com