अपने व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को टेªनिंग के माध्यम से इंडस्ट्री की आवश्यकता के अनुसार रोजगारपरक बनाने में प्रयासरत कमला नेहरू संस्थान द्वारा बी.टेक, बी.फार्मा व एमबीए के छात्र-छात्राओं का एचआर सेशन आयोजित किया गया जिसमें सैमसंग इंजीनियरिंग कम्पनी नोएडा के एचआर मैनेजर जन्मेजय द्विवेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के इंटरव्यू को क्रैक कर नौकरी पाने के नुस्खे बताए। संस्थान द्वारा चालू सेशन में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए विगत सप्ताह के-पैट परीक्षा के बाद आयोजित किए गए इस सेशन के माध्यम से इंटरव्यू में क्या करें व क्या न करें के अलावा व्यवसायिक परिधान, सीवी, टेलीफोनिक इंटरव्यू के नुस्खे जाने। सेशन के दौरान सैमसंग एचआर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि ‘इंटरव्यू के दौरान एचआर जो सुनना चाहता है, वही बोलना चाहिए और एचआर क्या सुनना चाहता है, यह सिर्फ एक एचआर ही जानता है ऐसे में कैंिडडेट को स्वयं इंटरव्युअर बनकर ही सोचना चाहिए तथा किसी भी इंटरव्यू में जाने से पहले जाॅब के बारे में विस्तृत जानकारियां एकत्रित करने के बाद, रियर्सल कर पूरी तैयारी के साथ ही जाना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com