उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि जनपद कन्नौज के ऐतिहासिक इमारतों का जीर्णोद्धार कराने हेतु व्यापक कार्ययोजना बनाई जाय। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को और अधिक विकसित किये जाने हेतु प्रतिवर्ष पर्यटनोत्सव का आयोजन कराया जाय। उन्होंने कहा कि कन्नौज की ऐतिहासिक परम्परा व गौरवशाली परम्परा को संजोते हुए एक आधुनिक संग्रहालय बनाया जाय जिसमें कन्नौज का इतिहास चित्रों द्वारा वर्णित हो। उन्होंने कहा कि नगर का विकास सम्पूर्ण आधुनिकीकरण के साथ कराने हेतु खाका (ब्लू प्रिन्ट) तैयार कराया जाय। उन्होंने कहा कि इत्र उद्योग को बढ़ावा देने हेतु इत्र उद्यमियों के साथ बैठक यथाशीघ्र आयोजित कराकर उनकी समस्याओं का समाधान कराते हुए आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में जनपद कन्नौज में आधुनिक संग्रहालय का निर्माण एवं नगर के विकास हेतु प्रोजेक्ट/ब्लू प्रिन्ट तैयार कराये जाने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कन्नौज शहर के विकास हेतु विधिवत कार्ययोजना यथाशीघ्र बनाई जाय। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों को संग्रहीत कर ऐतिहासिक गैलरी बनाई जाय। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित कन्नौज संग्रहालय के भू-तल एवं द्वितीय तल पर संग्रहालय की कला वस्तुओं को उच्च कोटि के प्रदर्शन व्यवस्था से सुसज्जित कराया जाय। उन्होंने कहा कि संग्रहालय के एक बड़े कक्ष को आॅडिटोरियम में परिवर्तित कराकर शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों यथा संगोष्ठी, बच्चों की होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराने योग्य बनाया जाय। उन्होंने कहा कि संग्रहालय में बच्चों, वृद्ध दर्शकों, विशिष्ट अतिथियों एवं संग्रहालय की कला वस्तुओं को सुरक्षित द्वितीय तल तक पहुचाने हेतु संग्रहालय में लिफ्ट की व्यवस्था भी कराई जाय। उन्होंने कहा कि संग्रहालय के द्वितीय तल पर ‘‘कन्नौज दर्शन’’ ध्वनि प्रकाश वीथिका की स्थापना भी कराई जाय।
बैठक मेें सचिव संस्कृति श्रीमती अनिता सी0 मेश्राम, जिलाधिकारी कन्नौज व अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com