उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता की समस्याओं को तत्काल संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करे। श्री यादव ने प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से आई हुई जनता की शिकायतों पर सम्बन्धित जिले के अधिकारियों को फोन पर निर्देश देते हुए कहा कि इन्हें इधर-उधर टहलाकर भ्रमित न करे। यदि जनता ने किसी भी अधिकारी के विरूद्ध शिकायत की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
श्री यादव आज प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से आयी हुई जनता की शिकायतों को कालीदास मार्ग पर स्थित जनसुनवाई भवन में सुन रहे थे। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी लोगों के विकास एवं हितों के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान एवं उन्हें पारदर्शी न्यायपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराना ही प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता है और यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कहीं पाई जाती है तो सम्बन्धित अधिकारियों को जवाब देना होगा।
श्री यादव ने जनता की शिकायत पर सम्बन्धित जिले के पुलिस अधिकारियों को फोन पर निर्देश देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति बेगुनाह और बेकसूर हो उसके साथ अन्याय नही होना चाहिए तथा जो अपराधी हो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे। श्री यादव ने जनता की स्वास्थ्य सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता से सुना तथा उन्हें आश्वासन दिया कि सभी को अच्छी व बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने का हर सम्भव प्रयास प्रदेश सरकार कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को जनता की स्वास्थ्य सम्बन्धी शिकायतों को तत्काल दूर करने तथा समय से स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध रहने के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com