सैफई (इटावा) कल जीत का जश्न सैफई में भले ही देर रा़ित्र चलता रहा पर पर अपने पिता सैफई महोत्सव के सस्थापक स्व0 रणवीर सिंह को व अपने वावा रतन सिंह यादव को याद करके सांसद तेजप्रताप अपनी माॅ के गले लगकर खूब रोये वाद मे उनकी दादी व अन्य रिश्तेदारो ने उन्हे साॅत्वना दी।
मैनपुरी से जीत का प्रमाण पत्र लेकर सांसद तेजप्रताप यादव कल सांसद धर्मेन्द्र यादव के साथ रात्रि 10 बजे सैफई पहुॅचे सबसे पहले वह अपने पिता स्व रणवीर सिंह यादव की समाधि पर गये उन्होने सभी सुरक्षा कर्मियो व पार्टी कार्यकर्ताओ सामाधि के बाहर ही रोक दिया। समाधि स्थल पर उनके साथ सांसद धर्मेन्द्र यादव विधायक राजू यादव, करहल के पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविन्द यादव, राजवीर सिंह यादव ठेकेदार साथ गये। तेजप्रताप यादव अपनी पिता की समाधि पर पाॅच मिनट अपना सर रखकर रोते रहे। साथ रहे सभी लोगो ने तेजप्रताप को ढाढस बॅधाया और तेजप्रताप ने पिता की समाधि पर पुष्प अर्पित किये। उसके बाद सैफई ब्लाक परिसर मे मौजूद अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहाॅ से सीधे अपने घर आये जहाॅ उनकी माॅ मृदुला यादव ने उनकी आरती की और माॅ व दादी ने तिलक किया। गाॅव व परिवार की महिलाये तेजू के तिलक लगाकर शुभकामनाये दे रही थी इसी बीच अचानक सांसद तेजप्रताप यादव की माॅ मृदुला यादव को अचानक अपने पति स्व रणवीर सिंह यादव की याद आ गयी। और बोली कि आज वह होते तो कितना खुश होते और यह कहते ही वह फफक कर रो पडी। थोडी़ देर के लिये माहौल गमगीन हो गया रिश्तेदारो व परिजनो ने तेजू व उनकी माॅ को सात्वना दी। तेजू के सिर से वाप का साया तो तभी उठ गया था जब वह 15 साल के थे और उनके वावा का भी कुछ माह पूर्व देहान्त हो गया था। सांसद तेजप्रताप यादव ने कहा कि इटावा मैनपुरी की जनता ने जो जिम्मेदारी दी है वह बखूवी निभाऊॅगा। और अपने पिता स्व0 रणवीर सिंह यादव के पदचिहनो पर चलकर समाज की दिनरात सेवा करूॅगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com