उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 बलभद्र सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य में रिकार्ड दुग्ध उत्पादन तथा उच्च कोटि के दुधारू पशुओं की वृद्धि हेतु ठोस कदम उठाये हैं। चक गंजरिया फार्म लखनऊ में पशुओं की प्रजनन क्षमता में उन्नति हेतु भू्रण प्रत्यारोपण कार्य शुरू किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के सहयोग से अब बरेली में भी भ्रूण प्रत्यारोपण संस्थान मेगा फूड पार्क, बरेली में खुलेगा। पशुधन विकास परिषद द्वारा तैयार किये गये प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। शासन से सहमति मिलने के बाद बरेली के जिलाधिकारी ने 526 एकड़ में से 50 एकड़ भूमि भ्रूण प्रत्यारोपण संस्थान के लिए प्रस्तावित कर दी है। इस संस्थान के निर्माण हेतु 28 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।
डा0 यादव ने बताया कि बरेली के मेगा फूड पार्क में भ्रूण प्रत्यारोपण संस्थान के लिए प्रस्तावित भूमि उपयुक्त है। वहां पर पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था आसानी से हो जायेगी। उन्हांेने बताया कि बरेली में भी जल्द ही उच्च कोटि के दुधारू नस्ल के देशी एवं विदेशी पशुओं में भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक से अच्छी नस्ल के दुधारू देशी एवं विदेशी पशु संततियों का जन्म होगा जिससे दुधारू पशुओं की संख्या में वृद्धि के साथ दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि होगी।
डा0 यादव ने बताया कि बरेली के भ्रूण प्रत्यारोपण संस्थान में भारतीय नस्ल के साहीवाल, गिर, रेड, सिंध, थारतारकर गायों तथा विदेशी नस्ल की हास्टीन, ब्राउन, फिविस तथा जर्सी गार्यों में भ्रूण प्रत्यारोपण करके उच्च कोटि के दुधारू पशु संतानों की उत्पत्ति की जायेगी। डा0 यादव ने बताया कि राज्य सरकार दूध के साथ उच्च कोटि के नस्ल के दुधारू पशुओं की वृद्धि तथा किसानों एवं पशुपालकों की खुशहाली के लिए कटिबद्ध है। पशुधन विकास परिषद की कारगर व्यवस्था से पशुपालकों एवं किसानों में दुग्ध उत्पादन तथा अच्छी नस्ल के देशी/विदेशी पशुओं के पालन के प्रति आशातीत रूचि बढ़ने लगी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com