मंत्रिपरिषद ने अरबी-फारसी मदरसों के शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने का निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य पुरस्कार से प्रत्येक वर्ष 3 तहतानिया, 3 फौकानिया तथा 3 आलिया स्तर के शिक्षक/शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके तहत 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार, चांदी का पानी चढ़ा पदक तथा ऊनी शाॅल प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त तैनाती स्थल से पुरस्कार स्थल तक आने-जाने हेतु यात्रा व्यय, राज्य परिवहन निगम की बसों में निर्धारित 4,000 कि.मी. की निःशुल्क यात्रा की सुविधा, जो पुरस्कार दिए जाने के वर्ष में ही मान्य होगी। अगली वेतन वृद्धि के समतुल्य धनराशि वैयक्तिक वेतन के रूप में स्वीकृत की जाएगी। वेतनमान में अधिकतम सीमा तक पहुंच चुके अध्यापक/अध्यापिकाओं को अंतिम बार दी गई वेतन वृद्धि के बराबर की धनराशि वैयक्तिक वेतन के रूप में स्वीकृत की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com