मंत्रिपरिषद ने राष्ट्रीय मार्ग संख्या- 28 बी पर स्थित जिला मुख्यालय पडरौना (जनपद कुशीनगर) को जोड़ने हेतु इस सड़क के कि.मी. 4 से 18 तथा कि.मी. 23 से 25, इस प्रकार कुल 16 कि.मी. तक के भाग को राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों से 2 लेन विद पेव्ड शोल्डर किए जाने का निर्णय लिया है।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश सरकार ने जिला मुख्यालयों को 4 लेन अथवा 2 लेन विद पेव्ड शोल्डर द्वारा जोड़े जाने की महत्वाकांक्षी योजना शुरु की है, जिसके तहत जिला मुख्यालय पडरौना को भी जोड़ने का निर्णय लिया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि जनपद कुशीनगर में भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली होने के कारण बौद्ध पर्यटकों का आवागमन होता रहता है। मार्ग के वर्तमान यातायात घनत्व के दृष्टिगत इस सड़क को 2 लेन विद पेव्ड शोल्डर किया जाना आवश्यक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com