राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस (1 अक्टूबर, 2014) की तैयारियों हेतु आज दिनांक
15.09.2014 को उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के सभागार में अपर परियोजना निदेशक महोदय की अध्यक्षता में सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें संलग्न सूची के अनुसार सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सोसाइटी के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभागिता की गई।
संयुक्त निदेशक (रक्त सुरक्षा) द्वारा सभी आगंतुकों को स्वागत एवं परिचय उपरान्त अवगत कराया कि राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस (1 अक्टूबर, 2014) के अवसर पर नाको, भारत सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशानुसार प्रदेश एवं जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 1 अक्टूबर, 2014 को किया जाना है। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस (1 अक्टूबर, 2014) की विषय वस्तु ष्ळपअम जीम पिमि व िसपमिरू कवदंजम इसववकष्है। इस अवसर पर नियमित रक्तदान कराने वाली संस्थाओं का सम्मान प्रदेश के प्रत्येक जनपद में किया जाएगा। स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जन सामान्य में रूझान बढ़ाने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाए जाएगें। जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा सभी सहयोगी संस्थाओं तथा उनके जनपदीय स्तर पर इकाइयों का इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहयोग लिया जायेगा।
बैठक में चर्चा उपरांत निम्न निर्णय लिए गयेः-
1. अपर परियोजना निदेशक महोदय द्वारा रक्त के महत्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी दी और अवगत कराया कि रक्तदाताओं को लगातार रक्तदान करने के बारे में जागरूक किया जाये।
2. सभी सहयोगी संस्थायें राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस (1 अक्टूबर, 2014) के अवसर पर अपनी सम्बंधित जनपदीय इकाइयों को अधिक से अधिक सहयोग हेतु प्रेरित करेंगी।
3. नाको के पत्रांकः ै.12016ध्07ध्2013.छ।ब्व् ;छठज्ब्द्धदिनांक5 सितम्बर, 2014के अनुसार राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस (1 अक्टूबर, 2014)के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसकी रूप रेखा शीघ्र ही तैयार की जायेगी।
4. राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस (1 अक्टूबर, 2014) के सम्बंध में आई.ई.सी. अनुभाग द्वाराविभिन्न माध्यमों जैसे-समाचार पत्रों,न्यूज चैनल, टी0वी0,रेडियों, इंटरनेट आदि द्वारा विज्ञापन/संदेश भी प्रकाशित कराए जाएगें।
5. एफ.एम., रेडियो सिटी, रेड एफ.एम., बिग एफ.एम. द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस (1 अक्टूबर, 2014) पर अपनी ओर से रक्तदाताओं को आधारभूत जानकारी देने हेतु विस्तृत कार्यक्रम चलाएगें।
6. एन.वाई.के. द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस (1 अक्टूबर, 2014) के अवसर पर अपनी जनपदीय इकाइयांे को स्वैच्छिक रक्तदान, जन जागरूकता कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन शहरी/ग्रामीण स्तर पर भी किया जायेगा।
7. डा0 तूलिका चन्द्रा, विभागाध्यक्ष, ट्रान्सफ्यूजन विभाग, के0जी0एम0यू0, लखनऊ द्वारा सुझाव दिया गया कि नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदाताओं एवं संस्थाओं का विशेष सम्मान कर प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाये।
8. डा0 तूलिका चन्द्रा, विभागाध्यक्ष, ट्रान्सफ्यूजन विभाग, के0जी0एम0यू0, लखनऊ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ द्वारा प्रदेश स्तरीय विशेष कार्यक्रम दिनाॅंक 1 अक्टूबर, 2014 को आयोजित करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जायेगा।
9. डा0 दिव्या एबराल, मेडिकल सर्विसेज एण्ड सी0एस0आर, टाटा मोटर्स, लखनऊ द्वारा 01 अक्टूबर, 2014 को रक्तदान हेतु विस्तृत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
10. प्रोफेसर अर्चना शुक्ला, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा विभिन्न कालेजों/ महाविद्यालयों से छात्र/छात्राओं को संवेदीकरण कार्यक्रमों के माध्यम से जानकारी प्रदान की जायेगी।
अपर परियोजना निदेशक, उत्तर प्रदेश, राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी महोदय ने सभी सहयोगियों को कार्यक्रम में पूर्ण योगदान की अपील करते हुए सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद देकर सभा समाप्त की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com