मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा गये नीदरलैण्ड्स की यात्रा के 15 दिन के भीतर ही आज नीदरलैण्ड्स के राजदूत श्री एल्फोनसस स्टोलिंगा के नेतृत्व में 20 सदस्यीय डच प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन से भेंट की। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत में आलू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। यदि आलू की खेती तथा उन्नत प्रसंस्करण हेतु नीदरलैण्ड्स एग्रो फूड एण्ड टेक्नोलाॅजी सेण्टर (एन0ए0एफ0टी0सी0) के माध्यम से प्रदेश में कन्नौज, फर्रुखाबाद या फिरोजाबाद में सेण्टर आॅफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाय, तो इससे इस क्षेत्र के कृषकों को आलू की उन्नत खेती के लिये प्रशिक्षित किये जाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई कृषि फसलों के सर्वाधिक उत्पादन के बावजूद इसका एक बड़ा भाग व्यर्थ हो जाता है। इसलिए कृषि फसलों एवं उत्पादों के परिवहन हेतु कोल्ड चेन की स्थापना में भी नीदरलैण्ड्स की कम्पनियां योगदान दे सकती हैं।
इस अवसर पर भारत में नीदरलैण्ड्स के राजदूत श्री एल्फोनसस स्टोलिंगा ने राज्य सरकार को डच कम्पनियों तथा व्यवसायियों का लखनऊ में स्वागत करने के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नीदरलैण्ड्स के निवेशक उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित अवस्थापना विकास सुविधाओं जैसे रोड, ऊर्जा, एक्सप्रेस-वे, जल शोधन परियोजनाओं में निवेश एवं कार्य करने के इच्छुक हैं। साथ ही, नीदरलैण्ड्स का दूतावास राज्य में डच कम्पनियों द्वारा निवेश की प्रक्रिया में भी सहयोग के लिये तैयार है।
प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री संजीव सरन ने कहा कि दिल्ली मुम्बई इण्डस्ट्रियल काॅरीडोर तथा ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट काॅरीडोर का बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश से होकर जायेगा। नीदरलैण्ड्स की तकनीक तथा कम्पनियों द्वारा डेयरी तथा कुक्कुट उद्योग का बड़ा उत्पादन केन्द्र स्थापित किये जाने से निर्यात हेतु मुम्बई तथा कोलकाता बंदरगाह न्यूनतम समय में परिवहन के फलस्वरूप न केवल निर्यात को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय बाजारों में भी खपत हो सकेगी।
नीदरलैण्ड्स के प्रतिनिधिमण्डल में आये सदस्यों ने एक-एक कर कई क्षेत्रों में सहयोग व निवेश की इच्छा व्यक्त की। इसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य, अवस्थापना विकास, मेगा फ्रूट पार्क, स्टेडियम प्रबंधन तथा खाद्य प्रसंस्करण आदि सम्मिलित थे।
इस अवसर पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव तथा उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com