उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने समस्त विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों एवं सचिवों को निर्देश दिये हैं कि अपने शहरों के विकास हेतु व्यापक कार्य योजना यथाशीघ्र बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि आगामी जून, 2016 से दिलकुशा गार्डेन से गाजि़याबाद तक मेट्रो का संचालन कराने हेतु आवश्यक कार्य प्राथमिकता से निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जायें। उन्हांेने कहा कि लखनऊ एवं गाजि़याबाद शहर के साथ-साथ अन्य शहरों में भी मेट्रो का संचालन कराने हेतु कार्य योजना यथाशीघ्र बनाकर प्रस्तुत की जाय। उन्हांेने लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम-कम-स्पोट्र्स काॅॅम्प्लेक्स के निर्माण कार्यों की निरन्तर माॅनीटरिंग कराने के निर्देश देते हुये कहा कि स्टेडियम का लोकार्पण आगामी दिसम्बर, 2016 तक अवश्य हो जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि परियोजना के कार्यों के क्रियान्वयन हेतु समय सारिणी (टाइमलाइन) एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत की जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निजी पूंजी निवेश के माध्यम से समाज के विभिन्न आय वर्गों को आवासों की आपूर्ति बढ़ाने हेतु पुनरीक्षित इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति का कार्यन्वयन कराने पर जोर देते हुये कहा कि टाउनशिप नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये तथा विकासकर्ताओं के साथ बैठकें आयोजित कर उन्हंे नियमानुसार लाईसेंस प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिये प्रेरित किया जाय। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षित इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति-2014 के अन्तर्गत प्रदेश में नियमानुसार विकासकर्ताओं को अधिक से अधिक लाईसेंस निर्गत किये जायें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास क्षेत्रों में विकास शुल्क, नगरीय विकास शुल्क तथा भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क की दरों को युक्तिसंगत बनाते हुये नियमावली का गठन अक्टूबर माह तक अवश्य करा दिया जाय। उन्होंने कहा कि राज्य शहरी आवास एवं पर्यावास नीति-2014 से सम्बन्धित अवशेष शासनादेश वर्तमान सितम्बर माह के अंत तक अवश्य निर्गत हो जाने चाहिये।
श्री रंजन ने लखनऊ में जय प्रकाश नारायण इण्टरनेशनल कन्वेंशन सेण्टर की स्थापना के कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि सेण्टर की स्थापना के समस्त कार्य आगामी मार्च, 2016 तक अवश्य पूर्ण कराने होंगे। उन्होंने लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के साथ-साथ मैनेजमेंट टीम गठन करने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ में गोमती नदी के तटीय विकास हेतु डालीगंज से हनुमान सेतु तक सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि हनुमान सेतु पर यातायात के दबाव को दृष्टिगत रखते हुये पार्किंग हेतु स्थान चिन्हित कर पार्किंग बनायी जाय। उन्होंने कहा कि गोमती नदी के किनारे रहने वाले गरीब लोगों के घरों में शौचालय तथा जन सामान्य के उपयोगार्थ सुलभ शौचालय भी बनवाये जायें। उन्होंने कहा कि आगरा में इनर रिंग रोड को कुबेरपुर से फतेहाबाद रोड तक के निर्माण कार्य अवस्थापना विकास तथा मार्ग के दोनों ओर सुनियोजित विकास का कार्य राज्य सरकार एवं आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा प्राथमिकता से कराया जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकान्त, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री एम0पी0अग्रवाल के साथ-साथ अन्य विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com