उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने कहा है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान में सभी स्वस्थ लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदाता के रक्त की एक बूंद किसी के बुझते हुए जीवन को बचाने में सहायक हो सकती है।
मुख्य सचिव आज अभियन्ता दिवस के अवसर पर डिप्लोमा इन्जीनियर्स संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियन्ता दिवस पर अभियन्ताओं द्वारा लगभग 4 हजार यूिनट पूरे प्रदेश में रक्तदान किया जा रहा है जो महान कार्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 24 हजार कार्यरत डिप्लोमा इन्जीनियरों का भी दायित्व है कि प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का और अधिक सशक्तता एवं मेहनत के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अभियन्ताओं की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि अभियन्ताओं का दायित्व है कि प्रदेश के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित अवधि में पूर्ण करायें ताकि योजना लागत में वृद्धि न होने पाये।
श्री रंजन ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु सजग ही नहीं बल्कि प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि अभियन्ताओं कीे वेतन विसंगति प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण कराने हेतु संघ के पदाधिकारियों के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के साथ यथाशीघ्र बैठक कर निर्णय लिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com