भाजपा किसान मोर्चा प्रदेष प्रवक्ता राम निवास यादव ने बताया कि भाजपा प्रदेष कार्यालय लखनऊ पर किसान मोर्चा के प्रदेष पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विजयपाल सिंह तोमर प्रदेष अध्यक्ष किसान मोर्चा ने की। बैठक का संचालन प्रदेष महामंत्री सुजीत सिंह टीका ने किया। बैठक प्रदेष पदाधिकारियों ने प्रदेष सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेष में गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान नही किया जा रहा है जिसके कारण किसानों में आक्रोष व्याप्त है जिसके कारण किसान भुखमरी एवं आत्महत्या करने को मजबूर है। इसी माह में बागपत जनपद के टिकरी गाॅव व ढि़कना गाॅव में दो किसानों ने आत्महत्या कर ली। जिसकी दोशी प्रदेष सरकार है क्योकि गन्ना मिल मालिको से साढ़-गाढ़ के कारण प्रदेष सरकार गन्ना किसानों का बकाये का भुगतान नही कर रही है। जब केन्द्र सरकार ने प्रदेष सरकार चीनी मिल मालिको की माॅग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, चीनी की प्रोत्साहन राषि बिना ब्याज के 4,400 करोड़ रू0 की राषि स्वीकृति के साथ ही एथनोल पर 5 से 10 प्रतिषत कर दिया गया है। केन्द्र सरकार ने सूखा ग्रस्त जिलो में 50प्रतिषत छूट पर डीजल व डी.ए.पी. देने की घोशणा की है। केन्द्र सरकार बिजली देने को तैयार है परन्तु प्रदेष सरकार लोकसभा में अपनी करारी हार के कारण प्रदेष की जनता को परेषान करने के लिए बिजली लेने को तैयार नही इससे पूरी प्रदेष में बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जिसके कारण प्रदेष में न किसानों को बिजली मिल रही है, न खाद, पानी एवं बीज भी किसानों को समय पर नही मिल पा रहा जिससे किसान परेषान होकर आत्महत्या करने पर मजबूर है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेष सरकार की किसान विरोधी रवैये की पोल खोलने के लिए 25 सितम्बर से 30 सितम्बर 2014 तक प्रदेष के समस्त मण्डल स्तर पर सरकार की पोल-खोल अभियान चलाया जायेगा तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को किसानों तक पहुॅचाने का काम किया जायेगा तथा बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु एक गोश्ठी आयोजन किया जायेगा एवं दो दिवसीय प्रदेष कार्यसमिति अक्टूबरमाह में बृज क्षेत्र में की जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेष उपाध्यक्ष के.के. सिंह, बद्री प्रसाद यादव, सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, प्रदेष प्रवक्ता राम निवास यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष संचित सिंह, संतोश सिंह, प्रदेष मंत्री विनय कुमार राय, षारदा नन्द सिंह, अंजलि प्रताप सिंह, वीरेन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com