उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने रक्षा मंत्री से मैनपुरी, अमेठी एवं झांसी जनपदों में सैनिक स्कूलों की शीघ्र स्थापना हेतु एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर कराने का अनुरोध किया है।
यह जानकारी देेते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री श्री अरुण जेटली को इस सम्बन्ध में पत्र लिखकर अवगत कराया है कि रक्षा मंत्रालय के बोर्ड आॅफ गवर्नर्स, सैनिक स्कूल सोसाइटी ने 18 फरवरी, 2014 के अपने पत्र द्वारा जनपद मैनपुरी, अमेठी एवं झांसी में सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु सैद्धान्तिक सहमति प्रदान कर दी है। इस सहमति के क्रम में रक्षा मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किया जाना है, जिसके सम्बन्ध में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा द्वारा अपर रक्षा सचिव से पहले ही अनुरोध किया जा चुका है।
श्री यादव ने यह भी अवगत कराया है कि राज्य सरकार द्वारा इन जनपदों में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 में बजट व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने रक्षा मंत्री से शीघ्र एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर कराने का अनुरोध किया है, जिससे प्राथमिकता के आधार पर इनकी स्थापना की जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com