उ0प्र0 सरकार ने प्रदेश के समस्त जिला अधिकारियों/मुख्य विकास अधिकारियों/मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों तथा समस्त राष्ट्रीकृत बैंकों के प्रबन्धकों को कामधेनु डेयरी एवं मिनी कामधेनु डेयरी की स्थापना में लाभार्थियों को भरपूर सहयोग करने के निर्देश दिये है। प्रदेश में रिकार्ड दुग्ध उत्पादन हेतु कामधेनु डेयरी एवं मिनी कामधेनु डेयरी योजना प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित की जा रही है। शासन ने बैंको के शीर्ष अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस महत्वाकांक्षी कामधेनु डेयरी एवं मिनी कामधेनु डेयरी योजना को सफल बनाने के लिए आवेदकों को शीघ्र ऋण स्वीकृत किया जाय जिससे लाभार्थी शीघ्र डेयरी यूनिट स्थापना हेतु दुधारू पशुओं की खरीद तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था कर सके।
राज्य सरकार ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को भी कामधेनु डेरियों की स्थापना की प्रगति की नियमित समीक्षा बैठक करने और डेयरी स्थापना के आवेदकों की कठिनाईयों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिये है। शासन स्तर पर कामधेनु डेयरी एवं मिनी कामधेनु डेयरियों की स्थापना की प्रगति की समीक्षा स्वयं मा0 मुख्यमंत्री, पशुधन विकास मंत्री, मुख्य सचिव,
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com