हज-2014 हेतु लखनऊ इम्बार्केंशन से आज मदीना के लिये दो उड़ाने थीं, पहली उड़ान संख्या- एस0वी0 5535 से 350 व दूसरी उड़ान संख्या- एस0वी0 5531 से भी 350 हज यात्री मदीना के लिये रवाना हुये। आगामी 13 सितम्बर, 2014 को लखनऊ इम्बार्केशन से अंतिम दो उड़ाने जायेंगी। पहली उड़ान संख्या- एस0वी0 5661 से 300 हज यात्री एवं दूसरी उड़ान संख्या- एस0वी0 5639 से अब तक 114 हज यात्री बुक हो चुके हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के दिल्ली इम्बार्केशन के चार बचे हुए हज यात्री, दिल्ली राज्य का एक तथा उत्तराखण्ड राज्य के दो हज यात्री मदीना के लिये रवाना होंगे।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव डाॅ0 सुल्तान अहमद ने आज यहाँ दी। उन्होंने बताया कि आज उत्तर प्रदेश के 700 हज यात्री मदीना के लिये रवाना हुये। इस प्रकार अब तक कुल 2436 उत्तर प्रदेश के हज यात्री हज हेतु रवाना हो चुके हैं।
श्री अहमद ने बताया कि लखनऊ की श्रीमती शाहजहां बानो पत्नी श्री मो0 साबिर कवर नम्बर- यूपीएफ 2336-5-0 का मक्का में 11 सितम्बर, 2014 को देहांत हो गया है, वह दिनांक 27 अगस्त, 2014 को उड़ान संख्या- एस0वी0 5313 से मदीना के लिये रवाना हुयीं थीं। इसी प्रकार मुजफ्फरनगर के निवासी श्री हबीब जिनका कवर नम्बर- यूपीआर-1917-4-0 है का 12 सितम्बर, 2014 को देहांत हो गया है। वह 31 अगस्त, 2014 को उड़ान संख्या- एस0वी0 5701 से मदीना के लिये रवाना हुये थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com