उत्तर प्रदेश सरकार के मार्ग निर्देशानुसार उ0प्र0 राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में वार्षिक ऋण योजना का आकार 114931.33 करोड़ रू0 निर्धारित किया गया है जो गत् वर्ष की योजना के सापेक्ष 18108.56 करोड़ रू0 कुल 19 प्रतिशत अधिक है। उपरोक्त वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गये हैं।
यह जानकारी संस्थागत वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री शिवसिंह यादव ने दी। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में किसानों को 42908.83 करोड़ रू0 का फसली ऋण वितरित किये जाने के निर्देश कृषि विभाग के जिला/मण्डल स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गये हैं।
विशेष सचिव श्री यादव ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में किसानों की खुशहाली तथा उन्नतिशील खेती, रिकार्ड उत्पादन हेतु कृषि सम्बंधी आवश्यक व्यवस्थायें ट्रैक्टर खरीदने, सिंचाई, खाद, बीज, उर्वरकों कीटनाशकों तथा कृषि यंत्रों, उपकरणों आदि हेतु 944135 नये किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण योजना के अन्तर्गत आच्छादित करके नये के0सी0सी0 जारी करने की सुदृढ़ व्यवस्था के साथ आवश्यक दिशानिर्देश कृषि विभाग एवं बैंक के प्रबंधकों को दिए गये हैं।
श्री यादव ने बताया कि संस्थागत वित्त विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत बैंक वित्त पोषण, ऋण समानुपात, वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण योजना, तथा फसली ऋण वितरण योजना, स्पेशल कम्पोनेंट प्लान, ऋण जमानुपात आदि कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा बैंकों के तथा विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com