उत्तर प्रदेश के वाणिज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव श्री बीरेश कुमार ने समस्त अपर वाणिज्यकर आयुक्तों/संयुक्त आयुक्त तथा उपायुक्तों को वाणिज्यकर वसूली करने में सक्रियता लाने तथा राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने वाणिज्य कर अपवंचन को रोकने तथा कर चोरी करने वाले व्यापारियों से अर्थदण्ड की वसूली के साथ उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने विशेष जाँच टीम के सदस्यों को सघन चेकिंग तथा छापेमारी करने के निर्देश दिये हैं।
प्रमुख सचिव श्री बीरेश कुमार ने वाणिज्य कर आयुक्त को प्रत्येक माह होने वाली समीक्षा बैठक में एक दिन विशेष रूप से छापामार टीमों तथा विशेष जांच टीम के सदस्यों तथा संबंधित जोन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनके कार्यों की समीक्षा करने, छापे मारने, वाणिज्य कर चोरी पकड़ने, माल जब्त करने तथा कर अपवंचना करने वाले व्यापारियों से अर्थदण्ड की वसूली करने की भी समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं।
प्रमुख सचिव ने कहा कि कर अपवंचना की प्रभावी रोकथाम, माल की सघन चेकिंग तथा आयातित एवं परिवहन किये जाने वाले माल/सामग्री के प्रपत्रों की जांच पड़ताल करने में कोताही बरतने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने समस्त जोनल एडीशनल वाणिज्य कर कमिश्नर/संयुक्त कमिश्नर एवं उपायुक्त, वाणिज्यकर को निर्देशित किया है कि राजस्व वसूली की समस्त प्रगति रिपोर्ट आन-लाइन की जाये, जिससे शासन स्तर पर उसकी समय-समय पर समीक्षा की जा सके।
प्रमुख सचिव ने विभागीय अफसरों को यह भी निर्देश दिये हैं कि शासन द्वारा व्यापारियों के हित में वाणिज्य कर विभाग द्वारा जो सुविधायें प्रदत्त की जा रही हैं उसकी जानकारी व्यापारियों को दी जाये। जागरुकता शिविर लगाने, जिला एवं मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाली व्यापारियों उद्यमियों की बैठक में वाणिज्य कर विभाग द्वारा प्रदत्त की गयी समस्त सुविधाओं की जानकारी उन्हें दी जाये, जिससे व्यापारी उनका लाभ लें सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com