उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के 83 शहरों में नये 100 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा एन0आर0एच0एम0 के अन्तर्गत पूर्व से संचालित 115 अरबन हेल्थ पोस्ट को परिवर्तित कर शीघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके संचालन हेतु लगभग 4000 कर्मचारियों की संविदा पर तैनाती की जा रही है।
यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक श्री अमित कुमार घोष ने दी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के चिन्हित 83 शहरों में 100 नये नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संचालन हेतु संविदा पर कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है, जिसमें प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर 01 एम0बी0बी0एस0 चिकित्सक, 02 स्टाफ नर्स, 01 फार्मासिस्ट, 01 लैब टेक्नीशियन एवं 03 सपोर्ट स्टाफ रखे जायेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एन0आर0एच0एम0) के तहत पूर्व से संचालित 115 अरबन हेल्थपोस्ट जिनको नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में शीघ्र परिवर्तित किया जाना है। जहां पर पहले से एक-एक एम0बी0बी0एस0 चिकित्सक, स्टाफ नर्स, ए0एन0एम0 तथा स्वीकार की संविदा पर तैनाती की गयी है। चालू वित्तीय वर्ष में इन इकाइयों पर अतिरिक्त मानव संसाधन के रूप में एक-एक स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट एवं लैबटेक्नीशियन की तैनाती संवीदा पर की जा रही है ताकि इन्हें नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्थापित किया जा सके। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने हेतु प्रत्येक 10 हजार की आबादी पर 01 ए0एन0एम0 भी संविदा पर तैनात की जायेगी, जो नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नियंत्रण में कार्य करेगी।
श्री घोष ने बताया कि यह सभी नियुक्तियां, जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से की जा रही हैं। प्रदेश के 83 शहरों में 100 नये नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 115 अरबन हेल्थ पोस्ट को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्थापित करने हेतु कुल 3399 चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की संविदा पर भर्ती प्रक्रिया शुरू है, जिसमें 100 चिकित्सक, 315 नर्स, 215 फार्मासिस्ट, 215 लैबटेक्नीशियन के साथ ही 2254 ए0एन0एम0 शामिल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com