प्रदेश के प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग श्री राहुल भटनागर ने बताया कि गन्ना गन्ना पेराई सत्र 2012-13 में गन्ना किसानों का कुल बकाया 22,464 करोड़ रुपये के सापेक्ष 22,439 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है जो कि 99.89 प्रतिशत होता है। केवल उक्त वर्ष का 25 करोड़ रुपये बकाया भुगतान निजी चीनी मिलों को करना है। सहकारी एवं चीनी गिनम की मिलों द्वारा शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।
उन्हांेने बताया कि इसी प्रकार गन्ना पेराई सत्र 2013-14 में गन्ना किसानों का कुल बकाया 19,388 करोड़ रुपये के सापेक्ष 14,829 करोड़ रुपये का भुगतान चीनी मिलों द्वारा कर दिया गया है जो कि 76.49 प्रतिशत होता है। उन्हांेने कहा कि सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों तथा चीनी निगम की एक चीनी मिल मोउदूरोनपुर (मेरठ) द्वारा शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों का कर दिया गया है।
उन्हांेने कहा कि निजी चीनी मिलों का निर्देशित किया गया है कि वह शीघ्र ही बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com