भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि क्या जहां सांसद नहीं जीतेगे वहां जनसुविधाऐ नहीं बहाल होनी चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रदेश में 71$2 सांसद भाजपा के है तो 224 सीटे जीतने में सपा ने भी तो कामयाबी हासिल किया, क्या किया बिजली के लिए, सिवाय इसके कि पहले पिछली सरकार अब केन्द्र सरकार को दोषा रोपित करने के ? मुख्यमंत्री बाताये कि अनपरा की आज जो युनिट पांच बंद हुई है क्या वो कोयले की कमी से बंद हुई है।
बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते है कि सबसे अधिक सांसद जिताने के बाद प्रदेश को क्या बिजली मिली, कोयला अधिक मिला। मुख्यमंत्री का यह कथन अपने आप स्पष्ट करता है कि प्रदेश में हुए लोकसभा चुनावों में हार का बदला, समाजवादी सरकार खुन्नस में जतना से ले रही है। क्या अधिक सांसद जितने के कारण ही विकास योजनाएं बननी चाहिए, जहां सांसद नहीं जीते है वहां के लोग विकास और बिजली से मरहुम रहे।
उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर कोयला नहीं मिलने, कोयला गिला मिलने की बात मुख्यमंत्री कर रहे है, तो क्या केन्द्र सरकार कोयला उत्तर प्रदेश में सुखाकर भेजे। फिर यह तो संभव है नहीं कि पहले कोयला भिगाया जाता होगा, फिर उत्तर प्रदेश के लिए भेजा जाता होगा, वास्तव में बिजली के मोर्चा पर नाकाम अखिलेश सरकार कुत्र्तको से बचाव में जुटी है। मुख्यमंत्री कहते है कि वे चाहते है कि ज्यादा से ज्यादा बिजली उत्तर प्रदेश में पैदा हो, पर दादरी परियोजना का क्या हुआ। नए बिजली घर प्रदेश में लगें इस हेतु क्या प्रयास किये गये। पिछली सरकार में किए गए करारों को बार-बार विस्तार देने की बजाय, सरकार ने यह असलियत जानने की कोशिश क्यो नहीं कि की जिन्हें समय विस्तार दिया जा रहा है, वे काम भी कर रहे है, अथवा नहीं ?
श्री पाठक ने कहा कोयले के संकट की बात तो अब आ रही है करार तो 2010 का है, नए बिजली घर लगाने पर काम नहीं हुआ। सोलर प्लांट लगने में प्रगति नहीं है। जो बिजली घर है रख रखाव ठीक से न होने के कारण वे पर्याप्त मात्रा में बिजली पैदा कर नहीं पा रहे। मुख्यमंत्री खुद कहते है कटियाबाजी बड़ी समस्या है। केन्द्र और राज्य बातचीत करेंगे नहीं, संकट का आरोप-प्रत्यारोप की बजाय निदान तो करना पड़ेगा, आखिर इन आरोप-प्रत्यारोप में पिस तो प्रदेश की जनता ही रही हंै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com