भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि बुद्धि दांव लगा भाजपा का चित करने में जुटे यादव परिवार को गढ़ बचाने के लिए पसीना छुट रहा है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बहस की चुनौती देते नेता सच को न देखना चाहते है, न सुनना चाहते है, आखिर कानून व्यवस्था के लिए लगातार चुनौती बन रहे सपाईयो पर नियत्रंण क्यो नहीं हो पा रहा है। विकास के दांवो की सचाई बंया करती बदहाल सड़के बता रही है। कि कैसे विकास हो रहा है। बाढ़ में आपदा सामग्री बटने में भी घोटाले की बाते आ रही है।
बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि परिवार के सदस्य को जिताने के लिए पूरे यादव परिवार की बैचेनी स्पष्ट बता रही है कि मैनपुरी के परिणाम कैसे होने वाले है। आज मुख्यमंत्री मैनपुरी में प्रचार करते समय कल कारखानों का के ना चलने की बात कह रहे थे पर व ये क्यों नहीं जबाव देते कि कानून व्यवस्था कितना बड़ा कारण है, राज्य में कल कारखानों का न चलने का। बार-बार उपलब्धियों का ठीक से प्रचार न होने की बात वो मंचो से करते है, तो क्या अब उनकी उपलब्धियों का प्रचार भारतीय जनता पार्टी करें ? सरकार में है सरकार के पास पूरा सूचना तंत्र है पार्टी के पास 224 विधायक है फिर भी यदि सरकार और पार्टी नाकाम है उन्हें विचार करना चाहिए कि कैसे ठीक हो।
उन्होंने कहा जनादेश का अपमान कर रहे है मुख्यमंत्री। क्या झूठ बोलकर चुनाव जीता जा सकता है, फिर यही सवाल तो 2012 में उन पर भी लागू होता है, और यदि 100 दिन की नरेन्द्र मोदी की सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है, तो अपनी 900 दिन की सरकार पर भी नजर डाल लें। मुख्यमंत्री कहते है कि जनता को एहसास होने लगा है कि भाजपा को जीताकर उसने गलती करी, जबकि सचाई ये है कि जनता को पता लग गया है कि प्रदेश में सपा सरकार बनवाकर वो गलती कर चुकी है। भाजपा से वादे नही पुरी करने की बात कहते मुख्यमंत्री यह तो बता दें कि उन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ने, किसानों को राहत देने, वैट की दरें पड़ोसी राज्यों के सामान किये जाने की जो बाते कही थी उनका क्या हुआ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com