केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आगामी 18 सितम्बर को लखनऊ में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों पर आधारित सेमीनार का आयोजन किया गया है। इस सेमीनार में सिडबी, राष्ट्रीकृत बैंकों के प्रतिनिधि, खादी ग्रामोद्योग के अधिकारी, प्रदेश के लघु उद्योग से जुड़े अधिकारी तथा प्रदेश के लघु उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भगवत सरन गंगवार भाग लेंगे।
इस सेमीनार में उ0प्र0 में उद्योग लगाने में उद्यमियों को आ रही कठिनाई पर विचार करके उसका निराकरण किया जायेगा, जिससे उ0प्र0 में लघु उद्योग एवं उद्यमियों से जुड़ी परियोजनाओं को गति प्राप्त हो सके। सेमीनार में प्रदेश के प्रमुख सचिव लघु उद्योग श्री महेश कुमार गुप्ता, निदेशक उद्योग सहित लघु उद्योग विभाग के अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
उ0प्र0 में वर्तमान सरकार के शासन काल में लघु उद्योगों को स्थापित करने में गति आई है। इसी प्रकार से उ0प्र0 से होने वाले निर्यात में भी बढ़ोत्तरी आई है। सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक उद्योग लगे जिससे लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com