उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास श्री संजीव सरन ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक गैस के वितरण तथा अवस्थापना को बढ़ाने हेतु एमओयू के अंतर्गत इन्डियन आयल और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिलकर नये प्रोजेक्ट की योजना तैयार की जायेगी। योजना के अंतर्गत सिटी गैस प्रोजेक्ट नई पाईप लाईने तथा सीएनजी स्टेशन खोले जायेंगे। वर्तमान में इन्डियन आयल के ज्वाइन्ट वेन्चर ने इलाहाबाद शहर में सिटी गैस प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारम्भ किया है, जिसके माध्यम से आगामी एक से डेढ़ वर्ष के अन्दर इलाहाबाद की जनता को पाईप के द्वारा गैस की सुविधा घर-घर तक पहुंचायी जायेगी, साथ ही साथ औद्योगिक क्षेत्रों मंे भी प्राकृतिक गैस की सुविधाओं को बढ़ावा प्राप्त होगा।
इन्डियन आयल और उत्तर प्रदेश शासन के मध्य आज नेचुरल गैस से संबंधित विषयों पर एक मेमोरेन्डम आफ अन्डस्र्टैन्डिंग (एमओयू) पर उत्तर प्रदेश शासन के तरफ से श्री संजीव सरन, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास तथा इन्डियन आयल के तरफ से महाप्रबंधक गैस श्री आर0के0 टिक्कू, मुख्य प्रबंधक गैस श्री आर0के0 जुत्शी, उप महाप्रबंधक उपभोक्ता विक्रय श्री एस0एच0 रियाज ने हस्ताक्षर किये। मेमोरेन्डम आफ अन्डस्र्टैन्डिंग (एमओयू) के समय प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, सचिव औद्योगिक विकास श्री एम0के0एस0सुन्दरम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
मेमोरेन्डम आफ अन्डस्र्टैन्डिंग (एमओयू) में यह तय किया गया कि एक संयुक्त टीम का गठन किया जायेगा जो कि इलाहाबाद व प्रदेश के अन्य महानगरों में सिटी गैस प्रोजेक्ट को शीघ्र क्रियान्वन करने के लिए आवश्यक कदम शीघ्र उठायेगी। इसके अतिरिक्त प्राकृतिक गैस को राज्य में बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त योजनाओे की कार्ययोजना भी तैयार की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com