उत्तर प्रदेश सरकार ने समस्त जनपदों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए संचालित औद्यानिक विकास योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में प्राविधानित धनराशि 245 लाख रुपये के सापेक्ष 81.67 लाख रुपये अवमुक्त किये हैं।
इस योजना का उद्देश्य संकर शाकभाजी जैसे संकर कद्दू वर्गीय खेती, संकर शिमला मिर्च की खेती व यूरोपियन वेजिटेबुल्स की खेती, मसाला मिर्चा, धनिया, लहसुन की खेती, गुलाब व गंेदा फूलों की खेती एवं आई.पी.एम. तथा मधुमक्खी पालन आदि कार्यक्रम को बढ़ावा देना है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के किसानों को इस योजना के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 75-90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।
योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 20 हेक्टेयर में संकर शाकभाजी की खेती का लक्ष्य पूरा हो चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com