खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा गत 01 से 06 सितम्बर तक पूरे प्रदेश में नकली, अधोमानक व मिथ्याछाप, औषधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना लाइसेंस के चल रहे अवैध गोदामों एवं विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापे मारते हुए 04 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी और 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
यह जानकरी आज यहां प्रमुख सचिव/आयुक्त खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन श्री हेमन्त राव ने दी है। उन्होंने बताया कि नकली व अधोमानक औषधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत प्रदेश में सहायक आयुक्तों व औषधि निरीक्षकों के कुल 14 दल गठित कर छापे की कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यरत 54 दवा निर्माणशालाओं तथा 277 विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापे डाले गये जिसमें निर्माण इकाइयों से 73 तथा विक्रय प्रतिष्ठानों से 402 औषधि के नमूने लिए गये। छापे के दौरान कास्मेटिक्स के दस नमूने भी जांच एवं विश्लेषण हेतु लिए भेजे गये।
श्री राव ने बताया कि प्रवर्तनदल द्वारा बिना लाइसेंस के चल रहे अवैध गोदामों एवं विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापा मारते हुए जनपद कानपुर देहात, मेरठ, ललितपुर एवं अलीगढ़ में चार प्राथमिकी दर्ज कराई गई तथा 5.88 लाख रुपये की दवाइयां जब्त करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा फार्म-16 पर 42715 रुपये मूल्य की अवसानित एवं फीजीशियन सैम्पुल जब्त किया गया। 7.14 लाख रुपये मूल्य की दवाइयों का क्रय बीजक प्रस्तुत करने पर विक्रय हेतु फार्म-15 पर रोक लगाई गई। उन्होंने कहा कि नकली, अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों पर पूर्णतया रोक लगाने हेतु टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है। सूचना मिलने पर ऐसी दवा निर्माण इकाइयों एवं दवा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com