भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि 30 माह में वादे नहीं पुरे कर पाने वाले तीन माह की सरकार पर वादे नहीं पुरे करने का आरोप लगा रहे है। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के लिए देश पहले है, चुनावी लाभ हानी को ध्यान में रखकर फैसला लेने वालों को जनता पहले भी सबक सीखा चुकी है, अब फिर उन्हें मुंह की खानी पडेगी।
रविवार को राज्य मुख्यालय पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के मैनपुरी में हुई जनसभाओं में दिए गए बयान पर चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि वादे न पूरे करने का आरोप लागते लोग यह तो बता दे कि राज्य में हुए घपलों घोटालों की जांच कराने के लिए आयोग बना जांच को समय बद्ध कराने की बात कहने वाले समाजवादी पार्टी की घोषणा को अमली जामा क्यों नही पहनाया जा सका। किसान कर्ज माफी योजना क्यो परवाना नही चढ पायी, क्यो बुन्देलखण्ड में आज भी किसान आत्महत्या को मजबूर है। जिस लैपटाप योजना का ढिढोरा पिटा गया, क्या हुआ उसका। राज्य में बिजली और कानून व्यवस्था को सर्वोच्च एजेन्डे पर लेने की बात करते मुख्यमंत्री इन तीस महीनों में सबसे ज्यादा इन्हीं मुद्दे पर लचर और असहाय नजर आये।
उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार की विभेदकारी नीतियों के कारण राज्य में संम्प्रदायिक तनाव की स्थिति का निर्माण होता है। सपा प्रमुख कहते हैं कि उन्हें एक अधिकारी ने कहा कि भाजपा दंगा करा सकती है। आखिर कौन लोग हैं जो सपा प्रमुख को ये सूचानाएंें दे रहे है, पर मुख्यमंत्री इन सूचनाओं से अछूते है। मुजफ्फर नगर दंगों के समय राहुल गांधी जी ने भी ये कहा था कि उन्हे एक अधिकरी ने ब्रीफ किया था। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर जब सूचना है तो उन लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई क्यों नहीं होती । बजाय राजनीतिक बयानबाजी के तथ्यों पर कार्रवाई तो हो।
श्री पाठक ने कहा कि हिंसा फैला कर चुनाव जीतने की सियासत जो लोग करते है। उन्हें जनता सबक सिखायेगी। भाजपा सबका साथ और सबके विकास की पक्षधर है। मोदी सरकार ने जब गरीब की बात की तो उसमें कोई विभेद नही की, जब पेट्रोल के दाम कम किये तो किसी विशेष का ध्यान नही । जब आर्थिक विकास दर पहली तिमाही में ही 5.7 प्रतिशत ले आये तो यह सबके लिये हुआ। जो लोग पहले कहते थे कि उत्तर प्रदेश में मोदी की कोई हवा नहीं , उन्हे अब कहना पड़ रहा कि मैनपुरी में मोदी की कोई हवा नही है। प्रदेश में हवा नही हैं की बाते हवा हवाई साबित हो चुकी हैं। अब मैनपुरी की बारी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com