शारदीय दुर्गोत्सव को और अधिक आकर्षक व लोगों से जोड़ने के लिए इस बार श्री श्री दुर्गा पूजा की थीम के लिए लोगों से सुझाव मांगे गये हैं। रविवार को सेवाश्रम के अध्यक्ष चन्द्र कुमार छाबड़ा की अध्यक्षता में आयोजन समिति की एक बैठक साईं भवन क्लेस्क्वार में सम्पन्न हुयी जिसमे तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी।
यह जानकारी देते हुये श्री साईं सेवाश्रम की महासचिव डा0 अर्चना ने बताया कि ‘‘शारदीय दुर्गोत्सव’’ में आम लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चि हो इसके लिए सभी वर्गों से ‘‘थीम’’ आमंत्रित की गयी है। जिसमे से सर्वश्रेष्ठ थीम के चयन पर ‘‘ब्रान्डेड मूजिक सिस्टम’’ का पुरस्कार दिया जायेगा साथ ही उसे शारदीय दुर्गोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित भी किया जायेगा।
उन्होंने सभी वर्गों से अपील की है कि वह ‘‘शारदीय दुर्गोत्सव’’ की थीम के लिए मोबाइल नं0 9454756860 अथवा 9415580923 पर 18 सितम्बर तक एसएमएस करे ताकि सर्वश्रेष्ठ थीम का चयन कर उसे 20 सितम्बर तक वर्ष 2014 की ‘‘थीम’’ घोषित की जा सके।
डा0 अर्चना ने बताया कि चयनित ‘‘थीम’’ के आधार पर पूजा पण्डाल में पूजा के अतिरिक्त प्रतियोगिताएं तथा प्रदर्शनी आदि में विषय के बारे में व्यापक चर्चा की जायेगी। जिससे पूजा पण्डाल में प्रति दिन आने वाले हजारों लोगों को पूजा थीम के बारे में जागरूक तथा शिक्षित किया जायेगा। पूर्व के वर्षों में ‘‘शारदीय दुर्गोत्सव’’ की थीम ‘‘इकोफ्रेन्डरी दुर्गोत्सव’’, ‘‘पानी बचाव, जीवन बचाव’’ तथा केदारनाथ त्रासदी से सबक लो और प्राकृतिक से छेड़छाड़ बन्द करों आदि विषयों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ था तथा कई समाज के बड़े वर्ग तक इनका संदेश पहुंचा था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com