उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की 27वीं बैठक आज बापू भवन सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख सचिव, श्रम, श्री शैलेश कृष्ण ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के लिये गंभीरता से विचार किया जा रहा है। परीक्षण के तौर पर प्रारम्भ में यह योजना लखनऊ में शुरू की जायेगी। योजना यदि सफल होती है तो उसे अन्य जनपदों में भी चलाया जायेगा।
बैठक में आम सहमति बनी कि प्रत्येक जनपद में एक निर्धारित तिथि पर जन प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में तहसील दिवस/श्रमिक अड्डों/बड़े निर्माण स्थलों पर श्रमिकों को योजनाओं का लाभ देकर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। इसके अतिरिक्त लोक संगीत, नुक्कड़, नाटक, मोबाइल वैन आदि अन्य प्रचार साधनों द्वारा भी गांव-गांव तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाये।
बैठक में यह भी सहमति बनी कि निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों का विवाह सामूहिक रूप से कराया जाना आवश्यक है। इससे पुत्री विवाह अनुदान योजना को व्यापक प्रचार मिलेगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि औजार क्रय हेतु अनुदान योजना में श्रमिकों से औजार क्रय किये जाने का प्रमाण-पत्र लिया जाये। समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जाये कि वे सुनिश्चित करायें कि उनके क्षेत्र में निर्माण स्थलों पर श्रमिकों के लिए निर्धारित सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कराया जा रहा है।
बैठक में निर्माण श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए मुरादाबाद, कन्नौज, भदोही, ललितपुर, इटावा तथा बहराइच में आवासीय विद्यालय खोले जाने पर सहमति दी गई।
बैठक में क्षेत्रीय/जनपदीय कार्यालयों में जहाँ पर श्रम प्रवर्तन अधिकारियों की तैनाती कम अथवा नहीं है, वहां पर बोर्ड के कार्यों के लिये ‘‘सहायक सेवायोजन अधिकारी’’ को श्रम प्रवर्तन अधिकारियों के अधिकार दिये जाने पर बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान की। इस पर भी सहमति बनी कि बोर्ड में अधिकारियों/कर्मचारियों की अत्यन्त कमी को देखते हुए बोर्ड के प्रशासनिक ढांचे का पुनर्गठन किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के समय एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर छूट की व्यवस्था को एक समान करते हुए विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने की समय सीमा 01 वर्ष रखा जाये।
बैठक में श्रमायुक्त एवं सचिव बोर्ड सुश्री शालिनी प्रसाद, अपर श्रमायुक्त एवं सदस्य सचिव बोर्ड श्री के0के0 पुरवार, श्री भोलानाथ तिवारी, सदस्य बोर्ड, श्री विष्णु शुक्ला, सदस्य, श्रीमती अर्शिया नाजि़म, श्रीमती अंजनी सिंह तथा वित्त, आवास, लो0नि0वि0 के अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com