उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपीनेडा एवं एन0एच0पी0सी0 के संयुक्त उपक्रम द्वारा कालपी, जालौन में प्रस्तावित 50 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा परियोजना से उत्पादित ऊर्जा को यूपी पावर कारपोरेशन को सीईआरसी द्वारा निर्धारित दर 7.87 रुपये प्रति यूनिट की दर से 25 वर्ष हेतु विक्रय के लिये अनुमोदित कर दिया है।
यूपी पावर कारपोरेशन द्वारा केस-1 बिडिंग में वेटेड एवरेज लेब्लाइज्ड टैरिफ 5.416 रुपये प्रति यूनिट है। राज्य सरकार ने सौर ऊर्जा नीति-2013 के प्राविधानों के अनुसार पावर कारपोरेशन व एनएचपीसी की दरों में अंतर की धनराशि लगभग 18.53 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की दर से अनुदान के रूप में वहन करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com