लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा 2001 नये एलोपैथिक चिकित्साधिकारियों का चयन कर दिया गया है। सभी चयनित चिकित्साधिकारियों की तैनाती शीघ्र ही कर दी जायेगी।
यह जानकारी आज यहां चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने दी है। उन्होंने बताया कि 2001 नये चिकित्साधिकारियों की तैनाती हो जाने से प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं में काफी बेहतरी आयेगी। प्रदेश की जनता को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि लोक सेवा आयोग से चयनित चिकित्साधिकारियों की प्रथम नियुक्ति हेतु गृह जनपद को छोड़कर उनसे मनपसन्द के तीन जनपदों के विकल्प मांगे गये हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय वेबसाइट नचीमंसजीण्नचण्दपबण्पद पर आयोग द्वारा अन्तिम चयन सूची में औपबन्धिक (प्रोविजनल) चिकित्सकों को छोड़कर शेष अभ्यर्थियों से तैनाती के लिए विकल्प मांगे गये हैं जिसे 10 सितम्बर 2014 तक प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के इ-मेल ेेमबनचण्उमकपबंस/दपबण्पद या विकास भवन सचिवालय पांचवा तल लखनऊ स्थित कार्यालय में उपलब्ध कराना आवश्यक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com