उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में आज द हेग में उत्तर प्रदेश सरकार तथा नीदरलैण्ड्स एग्रो फूड टेक सेण्टर के बीच एग्रो तथा डेयरी फार्म के क्षेत्रों के सम्बन्ध में एक एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया। इसके तहत एग्रो और डेयरी फार्म के क्षेत्रों में जानकारियों को साझा किया जाएगा। नीदरलैण्ड्स प्रवास के दौरान उनसे प्रमुख डच कम्पनियों के शीर्ष प्रतिनिधियों ने मुलाकात भी की। श्री यादव ने इण्टरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस का भ्रमण भी किया।
एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किए जाने के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री यादव ने कहा कि इसके माध्यम से एग्रो फूड टेक के क्षेत्र में नीदरलैण्ड्स की विश्वस्तरीय दक्षता की जानकारी प्राप्त होगी, जो राज्य के किसानों के लिए उपयोगी और लाभदायक साबित होगी। उन्होंने डच डेयरी उद्योग को राज्य की पराग डेयरी का आधुनिकीकरण करने के लिए आमंत्रित भी किया, ताकि इस संस्था को अति आधुनिक बनाकर प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को लाभान्वित किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एग्रो फूड टेक सेक्टर में नीदरलैण्ड्स की गिनती दुनिया के अग्रणी देशों में होती है। इसके मद्देनजर उन्होंने डच उद्यमियों को प्रदेश की फार्म इण्डस्ट्री के आधुनिकीकरण और कोल्ड स्टोरेजों की क्षमता वृद्धि में सहयोग देने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने नीदरलैण्ड्स एग्रो फूड टेक सेण्टर द्वारा उत्तर प्रदेश में रुचि प्रदर्शित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान श्री यादव ने उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि नीदरलैण्ड्स के उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे वे यहां अपनी औद्योगिक इकाइयां सुगमतापूर्वक स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि नीदरलैण्ड्स के उद्यमियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार डच इन्वेस्टमेन्ट डेस्क स्थापित करने पर गम्भीरता से विचार करेगी। उन्होंने नीदरलैण्ड्स के उद्योग जगत द्वारा राज्य में निवेश के लिए दर्शायी गई रुचि पर प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में आई0एन0जी0, फिलिप्स और के0पी0एम0जी0 सहित तमाम प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने द हेग में इण्टरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस का भी भ्रमण किया। इस मौके पर कोर्ट के रजिस्ट्रार ने उनका स्वागत किया और संस्था की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में अवगत कराया। इस मौके पर श्री यादव ने रजिस्ट्रार को वहां के पुस्तकालय के लिए ताजमहल के सम्बन्ध में एक पुस्तक भी भेंट की।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री संजीव सरन सहित प्रतिनिधिमण्डल के अन्य सदस्य तथा भारतीय राजदूत श्री राजेश नन्दन प्रसाद भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com