उ0प्र0 के पशुपालन निदेशक डा0 रूद्र प्रताप ने बाढ़ प्रभावित समस्त जनपदों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को रोगों से बचाव हेतु शत-प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों में स्थित पशु चिकित्सालयांें/पशु चिकित्सा केन्द्रों/उपकेन्द्रों तथा पशु चिकित्सा परामर्श केन्द्रों पर पशुओं के रोगों के उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन तथा दवायें उपलब्ध करायी जा चुकी है। पशुपालक अपने बीमार पशुओं का इलाज करा सकेंगे।
डा0 रूद्र प्रताप ने बताया कि बाढ़ग्रस्त जिलों के 1742 ग्रामों के 2.52 लाख से अधिक पशु प्रभावित हुये हैं। इन जनपदों में चलाये गये टीकाकरण अभियान में सभी छोटे-बड़े पशुओं को 17.20 लाख टीके लगाये जा चुके हैं। टीके अब भी प्रचुर मात्रा में उक्त सभी जनपदों में उपलब्ध हैं। बाढ़ग्रस्त जनपदों में कुल 197 पशु राहत शिविर बनाये गये हैं। पशु राहत शिविरों में बड़े पशु 7089 तथा 1078 छोटे पशुओं का इलाज किया जा चुका है। बाढ़ क्षेत्रों में 40 छोटे तथा 20 बड़े पशुओं की मृत्यु की सूचना जनपदों से प्राप्त हुई है। पशुओं को खाने हेतु 1018 कुन्तल भूसे का वितरण पशुपालकों को किया गया है।
पशुपालन निदेशक ने बताया कि पशुपालन निदेशालय में पशुओं के बीमार होने तथा भूसे/चारे आदि की समस्या के समाधान हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका टेलीफोन नं0-0522-2741991 तथा 0522-2741992 है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com