प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल ने आज यहां अलीगंज स्थित कपूरथला मार्केट में डेन्टेस- ए कम्पलीट डेण्टल क्लीनिक द्वारा आयोजित निशुल्क मुख संबंधी कैंसर जांच शिविर का उद्घाटन किया। यह शिविर एक सप्ताह तक चलेगा जिसमें उन सभी लोगों की मुफ्त जांच होगी जिनके दांत, जीभ, तालू तथा गालों के अन्दरूनी भाग में तम्बाकू खाने, धूम्रपान करने या अन्य कारण से किसी तरह की तकलीफ है।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए श्री नवनीत सहगल ने विशेषज्ञों का आवाह्न किया कि अनुभवी और नये दोनों तरह के विशेषज्ञ एक साथ मिलकर मुख सबंधी कैंसर की जांच की सुविधाएं विकसित करें और जनसामान्य की सेवा में अपने को लगायें। उन्होने कहा कि भारत में तम्बाकू, गुटखा सेवन एवं धूम्रपान करने वालों की एक बड़ी तादाद है और उसी अनुपात में मुख की तकलीफों से पीडि़त लोगों की संख्या है। लेकिन पीडि़तों की संख्या के अनुपात में मुख के कैंसर की जांच और इलाज की सुविधाएं नाकाफी हैं। उन्होने कहा कि इस कमी को पूरा करने के लिए सभी विशेषज्ञों को कैंसर जांच की सुविधाएं आमजन को उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए। श्री सहगल ने डा0 निमिषा बुधवार द्वारा ओरल कैंसर जांच कैंप लगाये जाने की प्रशंसा की।
उनसे पूर्व किंग जार्ज मेडिकल कालेज के दंत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डा0 आर0एम0 माथुर ने अपने संबोधन में बताया कि तम्बाकू भारत में नहीं होता था, इसलिए इसका सेवन भारतीय लोग नहीं करते थे। जब यूरोपीय इसे अमेरिका से यहां लाये तब इसका प्रचार बहुत तेजी से हुआ और चिकित्सा में प्रयोग करने के साथ ही नशे के रूप में इसका प्रयोग सर्वत्र फैल गया। उन्होने कहा कि नशे का बायस बनने के कारण तम्बाकू हमारे देश में मुख के कैंसर का एक प्रमुख स्रोत है। उन्होने कहा कि इसीलिए तम्बाकू सेवन पर लगाम लगाने के साथ ही मुख के कैंसर की जांच सुविधाओं का विकास एवं प्रचार जरूरी है।
इस अवसर पर मौजूद पत्रकार श्री मुदित माथुर ने कहा कि आम जनता की सेवा के लिए डा0 निमिषा बुधवार का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। प्रसिद्ध साहित्यकार डा0 जे0एन बुधवार (डा0 निमिषा के पिता) ने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि जिस तरह से साहित्य के माध्यम से मैने जनसरोकार रखा उसी तरह मेरी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए बेटी डा0 निमिषा ने ओरल कैंसर जांच के लिए फ्री कैंप लगाकर जन सरोकार को बनाये रखा है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सक, पत्रकार बन्धु एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com