उ0प्र0 गन्ना विभाग द्वारा पेराई सत्र-2014-15 हेतु जारी गन्ना सर्वेक्षण नीति के अनुसार गन्ना क्षेत्र सर्वेक्षण का कार्य सम्पन्न हो गया है और गन्ना क्षेत्रफल वर्ष 2014-15 के प्रारम्भिक अनुमान भी प्राक्किलत कर लिये गये हैं। क्षेत्र में सर्वे कार्य की आकस्मिक जाॅच हेतु प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त श्री सुभाष चन्द शर्मा ने गन्ना आयुक्त मुख्यालय के अधिकारियों का एक प्रवर्तन दल गठित किया है जो एक सप्ताह में सर्वेक्षण कार्य की मौके पर जाॅच करने के साथ बेसिक कोटा की तैयारी तथा ग्राम स्तरीय बैठकों में सूचियों के सार्वजनिक प्रदर्शन की भी पड़ताल करेगा तथा भ्रमण के समय उजागर त्रुटियों का मौके पर ही निस्तारण करेगा । जाॅच दल में अपर गन्ना आयुक्त (समिति)- सहारनपुर व मेरठ, गन्ना संघ के प्रबन्ध निदेशक-लखनऊ, संयुक्त गन्ना आयुक्त (विकास)-देवरिया व गोरखपुर, मुख्य प्रचार अधिकारी-मुरादाबाद, संयुक्त गन्ना आयुक्त (क्रय)- फैजाबाद एवं मुख्यालय के संयुक्त गन्ना आयुक्त- बरेली व देवीपाटन पऱिक्षेत्र की जाॅच करेंगे।
गन्ना आयुक्त द्वारा भी सर्वे कार्य की मौके पर जांच की जा रही है गत दिवस फैजाबाद जनपद की जनपद की रोजागाॅव चीनी मिल प्रक्षेत्र की गगौली समिति के अन्तर्गत ग्राम-रसूलाबबाद में सर्वे कार्य की जाॅच की जा रही है और सर्वेक्षण कार्य को सन्तोषजनक पाया। उन्होंने इस वर्ष 31 जुलाई 2014 तक बनाये गये सदस्यों को ही गन्ना आपूर्ति सुविधा अनुमन्य होगी। परन्तु प्रथम बार पेराई कार्य प्रारम्भ करने वाली नयी चीनी मिलों में पेराई सत्र 2014-15 हेतु 30 सितम्बर 2014 तक नये सदस्य बनाये जायेगें। उन्होंने बताया कि जो गन्ना किसान अपनी उत्पादकता औसत उपज से अधिक आकलित करते हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि उपज बढ़ोत्तरी सम्बन्धी अपना आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से 15 सितम्बर 2014 तक अपनी मिल से सम्बन्धित गन्ना विकास परिषद में जमा कर दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com