भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में बिजली संकट की बात स्वीकार करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने मुख्यमंत्री के द्वारा केन्द्र को इस संकट के लिए जिम्मेदार ठहराने के लिए सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश को कोटे से ज्यादा बिजली मुहैया करा रही है। सपा सरकार की गलत नीतियों ही प्रदेश में बिजली संकट के लिए जिम्मेदार है। प्रदेश में असमान बिजली वितरण के कारण भी कई -2 जिलों को तो मात्र 3-4 घण्टे ही बिजली मिल पा रही है।
प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने प्रदेश में बिजली संकट के लिए सपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पिछले ढाई वर्षो से शासन कर रही हैं , परन्तु बिजली के क्षेत्र में उसने कोई ठोस काम नही किया। सपा सरकार ने घोषणा की थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घन्टे तथा शहरी क्षेत्रों में 20 घण्टे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। आज हालात यह है कि कुछ वी.आई.पी. जिलों को छोड़कर ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में 4-5 घंटे तथा शहरी क्षेत्रों में 10-12 घंटे भी बिजली आपूर्ति नही हो पा रही हैं कानपुर, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ, मेरठ, जैसे औद्योगिक नगरों में भी बिजली बमुश्किल 10 घण्टे ही मिल पा रही हैं । प्रदेश मे सपा सरकार ने सुख चैन छीन लिया है।
डाॅ0 मिश्र ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार अपनी असफलता छिपाने के लिए केन्द्र सरकार पर दोष मढ रही है केन्द्र सरकार हर संभव मदद देने को तैयार है और मदद उपलब्ध करा भी रही है। परन्तु सपा सरकार भी तो बताये कि उसने केन्द्र सरकार से क्या मदद मांगी? और केन्द्र सरकार ने कौन सी मांगी गई मदद नही दी? उत्तर प्रदेश को कोटे से ज्यादा बिजली केन्द्रसरकार पहले ही उपलब्ध करा रही है।
प्रवक्ता डाॅ मिश्र ने सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि बिजली संकट के लिए सपा सरकार से ज्यादा प्रयास तो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने किये जिसके प्रमाण उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सच बात तो यह है कि सपा सरकार ही बिजली किल्लत से आंखे बन्द किये बैठी है और भुगत पूरे प्रदेश की जनता रही है। उन्होंने सपा सरकार से मांग की कि सरकार केन्द्र पर आरोप मढने के बजाय बिजली किल्लत का ठोस और स्थाई समाधान ढूढने का प्रयास करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com