Categorized | लखनऊ.

मुख्यमंत्री 01 सितम्बर, 2014 से नीदरलैण्ड्स की यात्रा पर रहेंगे

Posted on 01 September 2014 by admin

नीदरलैण्ड्स की संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, कम्पनियों आदि से उत्तर प्रदेश में निवेश आकर्षित करने तथा उनके साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री
श्री अखिलेश यादव एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ आगामी 01 सितम्बर, 2014 से नीदरलैण्ड्स की यात्रा पर रहेंगे। वे 01 सितम्बर को फ्लाइट से एम्सटर्डम पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री 01 सितम्बर, 2014 को सुबह फ्लोराहाॅलैण्ड आम्समीर स्थित विश्व के सबसे बड़े पुष्प नीलामी केन्द्र का अवलोकन करेंगे। उल्लेखनीय है कि यह केन्द्र विश्व में ‘फूलों की राजधानी’ के नाम से विख्यात है। इस केन्द्र के दौरे का उद्देश्य, प्रदेश में फूलों की खेती को किस प्रकार से और बढ़ावा दिया जा सके, यह पता लगाना है। साथ ही, मण्डी में फूलों का एकत्रीकरण तथा उनका रख-रखाव कैसे किया जाए, यह भी इस दौरे का एक अन्य उद्देश्य है। इससे पुष्प उत्पादन की क्षमता बढ़ाने और फूलों के निर्यात में वृद्धि करने में मदद मिलेगी।
उसी दिन मुख्यमंत्री 11ः00 बजे से दोपहर 2ः45 तक नीदरलैण्ड्स एग्रो फूड एण्ड टेक्नोलाॅजी सेण्टर (एन0ए0एफ0टी0सी0) के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। एन0ए0एफ0टी0सी0 एक पब्लिक-प्राइवेट एसोसिएशन है, जिसे विभिन्न विशेषज्ञता वाले खाद्य समूहों के विकास में महारथ हासिल है। फूड वैल्यू चेन में निपुणता के माध्यम से खाद्य सामग्री की बर्बादी को कम करने के लिए यह संस्था उन्नत खाद्य तकनीकी का उपयोग करने में महारथ रखती है। उचित पोस्ट हार्वेस्टिंग टेक्नोलाॅजी तथा फसलों के संग्रहण तथा संरक्षण सम्बन्धी अवस्थापना सुविधाओं के अभाव के चलते प्रदेश में खाद्य उत्पादन का बड़ा हिस्सा बर्बाद हो जाता है। ऐसे में इस संस्था के अनुभव और दक्षता राज्य के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
नीदरलैण्ड्स को उन्नत एग्रो फूड टेक्नोलाॅजी के लिए जाना जाता है। ऐसे में नीदरलैण्ड्स से मिलने वाली तकनीक उत्तर प्रदेश के लिए कारगर साबित हो सकती है। इसके उपयोग से जहां एक तरफ फसलों की बर्बादी कम होगी, वहीं दूसरी तरफ इनका प्रसंस्करण प्रभावी ढंग से हो सकेगा। इससे बिचैलियों की भूमिका भी समाप्त हो जाएगी और इसके चलते कृषकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
श्री यादव सायं 4ः00 बजे द हेग के मेयर श्री जोजियाज़ जोहानेस वान आर्टसेन से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात का उद्देश्य प्रदेश में नीदरलैण्ड्स की तर्ज पर साइक्लिंग को बढ़ावा देना है। ज्ञातव्य है कि नीदरलैण्ड्स में साइकिल का उपयोग लगभग 57 प्रतिशत लोग करते हैं। प्रतिनिधिमण्डल नीदरलैण्ड्स द्वारा साइक्लिंग के लिए आवश्यक टैªक्स तथा अन्य अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण में अपनाए गए माॅडल को समझने का प्रयास करेगा, ताकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, आगरा तथा लखनऊ जैसे शहर में इस प्रकार के साइक्लिंग ट्रैक्स का विकास किया जा सके। इनके निर्माण से इन स्थानों पर पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगेगी। साथ ही, मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव भी कम हो सकेगा। श्री यादव इसके बाद सायं 6ः00 बजे प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे।
श्री यादव 02 सितम्बर, 2014 को मध्यान्ह् 11ः30 से 12ः30 बजे तक द हेग स्थित इण्टरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस का भी दौरा करेंगे। दोपहर 1ः00 बजे से 2ः30 बजे तक मुख्यमंत्री काॅन्फिडरेशन आॅफ नीदरलैण्ड्स इण्डस्ट्री एण्ड इम्प्लाॅयर्स के अध्यक्ष श्री हैन्स डी बोर से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में आई0एन0जी0 बैंक नीदरलैण्ड्स के अमेरिका, एशिया और यू0के0 के क्लाइंट कवरेज के प्रमुख श्री जीराॅन प्लाग, राॅयल फिलिप्स के ग्लोबल हेड आॅफ गवर्नमेन्ट अफेयर्स बिजनेस टू गवर्नमेन्ट (बी टू जी) श्री जैन-विलेम शीजग्राॅण्ड, राॅयल हैसकाॅनिंग डी0एच0वी0 के प्रतिनिधि, नीदरलैण्ड्स इण्डिया चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड टेªड (एन0आई0सी0सी0टी0) के अध्यक्ष श्री एल्बर्ट वाॅलर तथा हेड आॅफ हाई ग्रोथ मार्केट्स प्रैक्टिस, के0पी0एम0जी0 नीदरलैण्ड्स आॅफ के0पी0एम0जी0 के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि नीदरलैण्ड्स को खाद्य प्रसंस्करण टेक्नोलाॅजी, फूलों की प्रजातियों को विकसित करने एवं उनकी मार्केटिंग तथा एग्री लाॅजिस्टिक्स में महारथ हासिल है। नीदरलैण्ड्स को पोस्ट हार्वेस्ट लाॅसेज के नियंत्रण में भी विशेषज्ञता हासिल है।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री नीदरलैण्ड्स की अवस्थापना एवं पर्यावरण मंत्री श्रीमती मेलैनी शुल्ज़-वान हेगेन से दोपहर 2ः30 बजे से 3ः30 बजे तक मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात वे नीदरलैण्ड के अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
इस दौरे पर मुख्यमंत्री के साथ व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री संजीव सरन सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी जाएंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in