प्रदेश के प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण श्री वी0एन0 गर्ग नेशनल ग्रीन कोर योजना का शुभारम्भ करेंगे। नेशनल ग्रीन कोर जिसे एन0जी0सी0 के नाम से भी जाना जाता है, भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ किया गया एक कार्यक्रम है जिसमें स्कूली बच्चे पृथ्वी संरक्षण अभियान के संचालक के रूप में कार्य करते हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश हेतु पर्यावरण निदेशालय को राज्य नोडल ऐजेन्सी के रूप में चयनित किया गये है। इस योजना का शुभारम्भ कल दिनांक 30 अगस्त, 2014 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे सिटी माण्टेसरी स्कूल विशाल खण्ड-2 गोमती नगर लख्नऊ के सभागार में किया जायेगा
निदेशक, पर्यावरण निदेशालय श्री आर0के0 सरदाना ने बताया कि नेशनल ग्रीन कोर योजना माध्यमिक एवं पूर्व-माध्यमिक विद्यालयों में इको क्लब की स्थापना हेतु रु0 2,500/ का अनुदान दिया जायेगा। इस प्रकार प्रदेश मंे लगभग 11300 स्कूलों में इको क्लब का संचालन इस योजना के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि एन0जी0सी0 कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों को ऐसे अवसर प्रदान करना है जिससे कि वे अपनी संवेदनशीलता व कार्य के द्वारा टिकाऊ पर्यावरण की रचना कर सकें। नवीन शैक्षणिक तरीकों व अनुभव द्वारा छात्रों में मुद्दों की गहरी समझ विकसित की जा सकती है साथ ही पर्यावरण संरक्षण में स्कूली बच्चों की सहभागिता हेतु इको-क्लब के गठन पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इको क्लब के अन्तर्गत स्कूलों द्वारा कराई जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से प्रस्तुतीकरण कल के कार्यक्रम में किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com