प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के लिए लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 द्वारा चयनित 2,868 चिकित्साधिकारी शीघ्र ही अपनी सेवाएं प्रदान करने लगेंगे। नवनियुक्त चिकित्सकों द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रदेश के ग्रामीण एवं अन्य दूर-दराज के इलाकों में जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए बेहद गम्भीर हैं। उनका कहना है कि गरीब और कमजोर वर्ग के लोग इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर हैं। इसके दृष्टिगत सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए हर सम्भव उपाय किए जाने चाहिए।
मुख्यमंत्री की इस प्रतिबद्धता के क्रम में राज्य सरकार द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत जहां एक ओर चिकित्सकों के रिक्त पदों पर तैनाती के लिए प्राथमिकता पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर राजकीय मेडिकल काॅलेजों में एम.बी.बी.एस. की सीटों में वृद्धि भी कराई गई है।
वर्तमान राज्य सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप सरकारी मेडिकल काॅलेजों में एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम में 500 सीट, पी0जी0 पाठ्यक्रम के लिए 30 सीट और सुपर स्पेशियलिटी (डी0एम0/एम0सी0एच0) पाठ्यक्रम में 11 सीट की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा नए राजकीय मेडिकल काॅलेज भी स्थापित किए जा रहे हैं। इससे प्रदेश में चिकित्सकों की संख्या में वृद्धि होगी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com