भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सितम्बर में प्रदेश में सरकारी निरीक्षण कार्यक्रमे के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अपने पिछले निरीक्षण के दौरान आई रिपोर्ट पर तो मुख्यमंत्री ने कोई कार्रवाई की नही अब एक बार फिर जनता को छलने की नियतिसे निरीक्षण की बात के जा रही है। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बगैर नीति और नियति ठीक किये किसी प्रकार की कवायद से प्रदेश का कोई भला नही होने वाला है।
उन्होंने कहा कि अभी जून में मुख्यमंत्री ने जनपदों का निरीक्षण किया था, निरीक्षण के दौरान प्रदेश की बदहाल होती स्वास्थ व्यवस्था, जर्जर होती सड़कों वेलगाम कानून व्यवस्था का सच उन्होंने जाना था। आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिये थे। निरीक्षण रिपोर्ट में पायी गयी कमियों और खामियों पर तो अबतक कार्यवाही हो नही पायी। अब एक बार फिर विकास कार्यो और जनहितकारी योजनाओं के मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा परखने की बात की जाती है।
श्री पाठक ने कहा निरीक्षण हो पर उसके सार्थक परिणाम भी तो आमजन को मिले, और वे तभी मिलेगें जब सरकार समस्याओं को राजनैतिक दृष्टि से देखने की वजाय विकास दृष्टि से देखेगी। उन्होंने कहा वास्तव में राज्य में चलने वाली सरकारी योजनाएं एक वर्ग विशेष को खुश करने की नीयतसे तुष्टिकरण की नीति अपनाते हुए बनाई जा रही है। राज्य में चलने वाली सरकारी योजनओं के जिए आंवटित बजट का भी खर्च नही हो पा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com