गन्ना विकास विभाग ने आगामी पेराई सत्र 2014-15 के लिये सभी तैयारियाॅ पूरी कर ली हंै। इस क्रम में प्रदेश की गन्ना समितियों व चीनी मिलों से 5 सितम्बर तक अपने-अपने सुरक्षण-प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त श्री सुभाष चन्द शर्मा ने प्रदेश के सभी परिक्षेत्रों के लिये सुरक्षण बैठक की तिथियाॅ नियत कर दी है। विभाग के मुख्य प्रचार अधिकारी डा0 भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सर्वप्रथम सहारनपुर परिक्षेत्र की सुरक्षण बैठक 10 सितम्बर को, तदोपरान्त फैजाबाद व देवीपाटन परिक्षेत्र 11 सितम्बर, मेरठ की 12 सितम्बर, मुरादाबाद की 13 सितम्बर, गोरखपुर की 15 सितम्बर, बरेली की 16 सितम्बर, देवरिया की 18 सितम्बर तथा आखिर में लखनऊ परिक्षेत्र की 19 सितम्बर को आयोजित होगी। सभी बैठक गन्ना किसान संस्थान, डालीबाग लखनऊ के प्रेक्षागृह में पूर्वान्ह 10.00 बजे से प्रारम्भ हांेगी।
संयुक्त गन्ना आयुक्त (क्रय) श्री वी0के0शुक्ल के अनुसार गन्ना क्षेत्र सुरक्षण की प्रस्तावित बैठकों के लिये मुख्यालय द्वारा प्रत्येक चीनी मिल से सम्बन्धित सम्पूर्ण सूचनाऐं जिसमें मिल द्वारा अन्य चीनी मिलों के क्षेत्र से माॅगे गये क्रय केन्द्रों का विवरण, चीनी मिल से सम्बन्धित गन्ना मूल्य भुगतान एवं भुगतान हेतु प्रस्ताव व मिल के पास उपलब्ध चीनी का स्टाॅक तथा मार्जिन मनी व स्वीकृत कैश क्रेडिट लिमिट, चीनी मिलों को गत वर्ष सुरक्षित/अभ्यर्पित क्रय केन्द्रों के संचालित/असंचालित होने तथा उनसे सम्बद्ध गन्ना क्षेत्रफल एवं गन्ना क्रय आदि की पूर्ण सूचना माॅगी गयी है। इसके अतिरिक्त मिलों द्वारा गत 5 वर्षो में विकास कार्यो हेतु किये गये व्यय धनराशि तथा नये क्रय केन्द्रो की स्थापना के प्रस्ताव की भी माॅग की गयी है।
ज्ञातव्य है कि गत पेराई सत्र में 2013-14 निगम क्षेत्र की 01, सहकारी क्षेत्र की 23 तथा निजी क्षेत्र की 95 कुल 119 चीनी मिलों द्वारा पेराई कार्य किया गया तथा सत्र में 6978 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई कर 647 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन किया गया है। गत पेराई सत्र का औसत चीनी परता 9.27 प्रतिशत है। चीनी मिलों द्वारा अब तक 14232 करोड़ रूपये गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है। निगम क्षेत्र की चीनी मिल द्वारा शत-प्रतिशत, सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों द्वारा 90 प्रतिशत तथा निजी क्षेत्र की मिलों द्वारा 73 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com