उत्तर प्रदेश के जन्तु उद्यान राज्यमंत्री व लखनऊ प्रभारी मंत्री डा0 शिव प्रताप यादव मृतक अनिल पाल पुत्र श्री बृद्धिपाल ग्राम थाना-काकोरी के बी0डी0सी0 की हत्या पर शोक संवेदना प्रकट करने उनके घर पहुचें।
स्वर्गीय अनिल पाल को 25-26 की रात घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों द्वारा लाठी-डण्डों से पिटाई कर उसके बाद गोलियों से उनकी हत्या कर दी थी। आज प्रभारी मंत्री लखनऊ डा0 शिव प्रताप यादव उनके घर जा कर शोक सतत् परिवारों को शान्तवना दी। उन्होंने बाद में दोषियों को पकड़वाने का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के विवेकधीन कोष से सहायता दिलाने का आश्वसन भी दिया।
श्री पाल अपने पीछे मृतक की पत्नि ममता पाल उम्र 26 वर्ष, बेटा अंश उम्र-05 वर्ष, पुत्री हंसिका उम्र-02 वर्ष के है को छोड़ गये। शव को लेकर मार्ग अवरूद्ध कर राजनीति रूप देने हेतु कुछ अज्ञात लोग आये जिससे पुलिस व जनता के बीच में मार-पीट हुई और श्री अनिल पाल के घरवाले काफी घायल हुए। इस घटना पर शोक जताते हुए प्रभारी डा0 यादव ने आश्वासन दिया कि सरकार से उन्हे हर सम्भव सहायता प्रदान करेंगी। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com