यूरोप की तर्ज पर जल्दी ही यूपी टूरिज़्म और यूपी रोडवेज मिलकर प्रदेश के बौद्ध परिपथ के साथ कुछ अन्य पर्यटन स्थलों तथा प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के लिए ’पैकेज टुअर्स’ शुरु करने जा रहे हैं। इन पैकेज टुअर्स में पर्यटक पुलिस के अलावा गाइड की भी व्यवस्था होगी साथ ही जगह जगह पर पर्यटकों को मनपसंद भोजन भी मुहैय्या कराया जाएगा। यह पैकेज टुअर्स रोडवेज की आरामदायक लक्जरी या वोल्वो बसों में होंगे। इनकी आॅन लाइन बुकिंग भी हो सकेगी। पैकेज टुअर्स के यात्रियों को यूपी टूरिज्म के होटलों तथा पर्यटक स्थलों के किराए में कम से कम 20 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
यूपी टूरिज़्म के महानिदेशक श्री अमृत अभिजात इसमें विशेष रुचि ले रहे हैं। उनका मानना है कि प्रदेश में नई पर्यटन नीति के आने के बाद से प्रदेश में पर्यटन का बड़ा अच्छा माहौल बन रहा है। कई नए कार्यक्रम शुरु किए जा रहे हैं, निकट भविष्य में कुछ बहुत ही अच्छी और महात्वाकांक्षी योजनाएं धरातल पर नजर आएंगीं। पैकेज टुअर्स इसी की बेहद अहम कड़ी है। उन्होंने बताया कि चाहें विदशों से आने वाले सैलानी हों या फिर भारत के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पर्यटक, उन्हें यूपी में सुरक्ष़्िात पर्यटन का अहसास दिलाना जरूरी है। अभी तक निजी कंपनियां ही पैकेज टुअर्स का संचालन करती आ रही हैं, इन निजी कंपनियों से बेहतर पैकेज यूपी टूरिज्म उपलब्ध कराएगा।
यूपी रोडवेज के प्रबंध निदेशक श्री मुकेश मेश्राम और यूपी टूरिज्म के महानिदेशक श्री अभिजात के बीच पर्यटन भवन में इस विषय पर एक बैठक में औपचारिक रूप से पैकेज टुअर्स पर सहमति बन गई है। अब यूपी टूरिज्म और यूपी रोडवेज के बीच इस पर एक एमओयू जल्दी ही साइन कर लिया जाएगा। पैकेज टुअर्स के लिए अगले महीने रोडवेज की नई बसें आ रही हैं, इन बसों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर इन पर पर्यटक पुलिस के साथ साथ गाइड की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जगह जगह पर भोजन भी कराया जाएगा।
पैकेज टुअर्स के प्रथम चरण में ’हाॅप आॅन-हाप आॅफ’ बस सेवा का लखनऊ से चंद्रिका देवी मंदिर होते हुए नैमिषारण्य तक का पैकेज दिया जाएगा। यह एक दिन का पैकेज होगा। दूसरा टुअर लखनऊ से देवा शरीफ तक का होगा। तीसरा लखनऊ से वाया इलाहाबाद चित्रकूट होगा जो तीन दिन और दो रातों का होगा। चैथा पैकेज लखनऊ से अयोध्या तक का होगा। यह एक दिन का होगा। पांचवा लखनऊ से बरेली तक का होगा और यह भी एक दिन का होगा। बरेली में आला हजरत के मजार के लिए जायरीन को इससे काफी आराम हो जाएगा। यह सभी टुअर्स अक्टूबर के मध्य तक शुरु करने की कोशिश है।
इसके अलावा यूपी के बौद्ध परिपथ पर भी पैकेज टुअर्स की बहुत आवश्यक्ता है। यूपी टूरिज्म के महानिदेशक श्री अमृत अभिजात का मानना है कि विदेशी बौद्ध पर्यटकों को यह सेवा बहुत आकर्षित करेगी क्योंकि वह जब वहां से चलते हैं तो किसी भी चीज के लिए सबसे पहले सरकारी संरक्षण को तलाशते हैं क्योंकि उसमें सुरक्षा बोध होता है। यूरोप के अधिकांश देशों में सरकारी स्तर पर इस तरह के पैकेज टुअर्स के संचालन की व्यवस्था है जिसे सबसे अधिक विदेशी सैलानी ही प्रिफर करते हैं। वह इसी तरह के पैकेज टुअर्स को यूपी में चलाने की तैयारी कर रहे हैं।
बौद्ध परिपथ के लिए वाराणसी-सारनाथ-कुशीनगर-लुम्बिनी-श्रावस्ती-वाराणसी तक की पैकेज टुअर्स बस चलाने पर विचार चल रहा है। इसी तरह मथुरा-श्रीकृष्ण जन्मभूमि-वंृदावन तथा गोवर्धन-मथुरा के बीच भी टूरिस्ट बसें चलाने का प्रस्ताव है। लेकिन इसे दूसरे चरण में शुरु किया जाएगा। पहले लखनऊ से अयोध्या तथा चित्रकूट आदि के बीच ’हाॅप आन-हाॅप आफ’ बस सेवा के पैकेज टुअर्स शुरु किए जाएंगे। इन बसों पर विदेशी तर्ज पर यूपी के मोहक पर्यटन स्थलों के फोटोग्राफ्स लग होंगे और अंदर टीवी पर जिस पर्यटक स्थल को बस जा रही होगी उस पर फिल्म आदि टीवी पर चल रही होगी। सम्बंधित पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी के लिए ब्रोशर भी बस में उपलब्ध रहेंगे ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत पर्यटक को न होने पाए। प्रदेश की नई टूरिज्म पालिसी के तहत यूपी टूरिज्म की यह पहल प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने में बेहद अहम रोल अदा करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com