प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग श्री राहुल भटनागर ने बताया कि सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों को शत-प्रतिशत किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 राज्य चीनी निगम की एक चीनी मिल मोहिउनुद्दीन मेरठ द्वारा वर्ष 2013-14 में गन्ने की पेराई की गयी थी, जिसके सापेक्ष उक्त चीनी मिल द्वारा किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सहकारी चीनी मिल संघ की 23 चीनी मिलों द्वारा वर्ष 2013-14 में गन्ने की पेराई की गयी थी। इन चीनी मिलों द्वारा अभी तक कुल देय गन्ने के मूल्य का 66 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। इसमें कई चीनी मिलों द्वारा शत-प्रतिशत भुगतान किया गया है।
श्री भटनागर ने कहा कि सहकारी चीनी मिलों को पेराई सत्र 2013-14 में अवशेष गन्ना के भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2014-15 के बजट में 400 करोड़ रुपये का बजट प्राविधान किया गया है। यह धनराशि चीनी मिल संघ को अवमुक्त कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र के चीनी मिलों के रख-रखाव तथा आगामी सत्र मंे संचालन हेतु 2014-15 में 20 करोड़ रुपये का बजट प्राविधान किया गया है। उन्होंने सहकारी क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह किसानों के गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान करें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार निजी क्षेत्र की, चीनी मिलों को भी किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com