उ0प्र0 संस्थागत वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री शिवसिंह यादव की अध्यक्षता में 27 अगस्त को सांय 5 बजे विभाग के सभागार में सिडबी के कार्यपालक निदेशक तथा यू0पी0एफ0सी0 के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। इसमें पूर्व में उ0प्र0 वित्तीय निगम द्वारा प्रदेश की सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम इकाईयों को दिये गये ऋणों के प्रति सिडबी द्वारा उ0प्र0 वित्तीय निगम को पुर्नवित्त सहायता प्रदान किये जाने तथा निगम को सिडबी द्वारा पुर्नसंरचना पैकेज भी प्रदान किये गये हैं जिनका अनुपालन यू0पी0एफ0सी0 द्वारा अभी तक न करने की शिकायतों का निस्तारण किये जाने पर गहन विचार-विमर्श किया जायेगा।
बैठक में सिडबी का उ0प्र0 वित्तीय निगम पर लगभग 317.14 करोड़ रुपये का बकाया मूलधन तथा देय ब्याज भुगतान के संबंध में विचार किया जायेगा। वित्तीय निगम द्वारा सिड़बी के बकाया का भुगतान करने हेतु किये जा रहे प्रयासों, सिडबी एवं अन्य बैंकों/संस्था यदि कोई हो की निगम के ऊपर कितनी धनराशि मूलधन तथा ब्याज सहित देयता बकाया है। निगम की परिसम्पत्तियों की जानकारी ली जायेगी। उ0प्र0 वित्तीय निगम द्वारा बकाया धनराशि के भुगतान हेतु एकमुश्त समाधान निगम की सहमति की दशा में अथवा प्रोजेक्ट के पुर्नसंचालन हेतु यदि कोई प्रस्ताव है तो उस पर भी विचार विमर्श किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com