उ0प्र0 संस्थागत वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री शिवसिंह यादव की अध्यक्षता में प्रदेश में 3000 नई बैंक शाखाओं की स्थापना लक्ष्य के संबंध में हुई प्रगति की समीक्षा बैठक विभागीय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष सचिव श्री यादव ने प्रदेश में बैंकवार ग्रामीण क्षेत्रों में खोली गयी नई बैंक शाखाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की।
विशेष सचिव श्री शिवसिंह यादव ने विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों के समस्त अधिकारियों/महाप्रबंधकों को 3000 नई बैंक शाखाओं की स्थापना लक्ष्य के सापेक्ष अब तक खोली गयी 2307 नई शाखाओं के क्रियाकलापों की जानकारी के बाद अवशेष 693 बैंक शाखाओं को 30 दिसम्बर 2014 से पहले ही स्थापित एवं पूर्णतः सक्रिय करने के सख्त निर्देश दिये हैं।
श्री यादव ने बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों को कामधेनु तथा मिनी कामधेनु डेयरी योजना एवं महिला डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने तथा डेरियों की शीघ्र स्थापना करने हेतु आवेदकों के ऋण आवेदन पत्रों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करके ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बैंकों में दलालों का प्रवेश निषिद्ध करने तथा दलालों की गतिविधियों पर सख्त पाबंदी लगाने के साथ ही बैकों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने के भी निर्देश दिये।
विशेष सचिव श्री यादव ने कहा कि शासन के संज्ञान में बैक अधिकारियों के विरूद्ध गम्भीर शिकायतें मिली है कि वे शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजना कामधेनु डेयरी तथा मिनी कामधेनु डेयरी योजना की स्थापना हेतु आवेदकों की ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत करने में हीला-हवाली तथा विलम्ब कर रहे हैं जिससे बैंकों से ऋण न मिलने के कारण आवदेकों को डेयरियों की स्थापना में कठिनाईयां आ रही है। इसमें सक्रियता लायी जाय। किसी भी आवेदक/लाभार्थी का आर्थिक शोषण करने की शिकायतें शासन के संज्ञान में आयेगी तो दोषी बैंक अधिकारी अथवा अन्य जो भी हो उसके खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जायेगी।
बैठक में अपर निदेशक संस्थागत वित्त श्री राकेश कृष्ण, डा0 सुमन श्रीवास्तव समस्त राष्ट्रीयकृत बैंकों के शीर्ष अधिकारी तथा महाप्रबंधक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com