सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन धन योजना का क्रियान्वयन आगामी 28 अगस्त से किया जायेगा। इसी तिथि को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना का शुुभारम्भ किया जायेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने भी 28 अगस्त को ही राज्य स्तर, जनपद स्तर, प्रमुख केन्द्रों एवं प्रत्येक बैंक शाखा स्तर पर विशेष समारोहों का आयोजन करने के निर्देश समस्त मण्डलायुक्तों/जिलाधिकारियों को दिये हैं।
यह जानकारी संस्थागत वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री शिवसिंह यादव ने देते हुये बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुपालन में प्रथम चरण में सभी परिवारों का बैंक में कम से कम एक बेसिक बचत खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा विभिन्न बैंकों द्वारा इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। राज्य सरकार की भी यही मंशा है कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ बैंकों में खाता धारक लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाय। श्री यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना की समीक्षा हेतु त्रिस्तरीय अनुश्रवण का भी प्रावधान किया गया है जिसके अन्तर्गत केन्द्र, राज्य तथा जनपद स्तर पर अनुश्रवण समितियों का गठन करके नियमित समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जायेगा।
श्री यादव ने बताया कि मुख्य सचिव स्तर से जारी समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को भेजे गये शासनादेश में योजना के क्रियान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्रियान्वयन समिति का गठन करने के निर्देश दिये गये हैं। समिति में अग्रणी जिला प्रबंधक संयोजक सचिव होंगे तथा जनपद के सभी प्रमुख बैंकों के वरिष्ठतम अधिकारी, भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बीमा कम्पनियों, डूडा के प्रतिनिधि एवं जिला संख्या अधिकारी सदस्य होंगे। समिति की बैठकें पाक्षिक होंगी।
श्री यादव ने बताया कि मुख्य सचिव ने जनपदों, में कार्यरत सभी बैंक शाखाओं द्वारा इस योजना के अन्तर्गत विशेष शिविरों का आयोजन करने और नये खाते खुलवाकर, बचत पासबुक, डेविट कार्ड इत्यादि का भी वितरण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि जनपदों में बैंकों द्वारा योजना के क्रियान्वयन हेतु की गयी व्यवस्था की जानकारी उ0प्र0 संस्थागत वित्त विभाग 16, विधानसभा मार्ग लखनऊ को भेजने के निर्देश दिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com