सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी साहित्य महोत्सव ‘‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2014“ कल 23 अगस्त, शनिवार से प्रारम्भ हो रहा है। ‘‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2014“ का भव्य उद्घाटन कल 23 अगस्त को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में सम्पन्न होगा। काउन्सिल फाॅर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन, नई दिल्ली के चेयरमैन रेवरेण्ड डा. जोश आइकारा इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ओडिसी इण्टरनेशनल के उद्घाटन अवसर पर देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में सी.एम.एस. छात्र भारतीय लोकगीत एवं विश्व एकता व शान्ति का संदेश देते अनेक शिक्षात्मक एवं प्रेरणादायी साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। विश्व एकता व विश्व शान्ति को समर्पित इस भव्य आयोजन में अमेरिका, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नेपाल, नाइजीरिया, कतर, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया एवं देश के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 700 छात्र विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान व कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2014’ में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश व देश के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिभागी छात्र टीमों के आने सिलसिला जारी रहा। प्रतिभागी छात्र टीमों के आज लखनऊ पधारने पर विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। आज लखनऊ पधारी छात्र टीमों में स्काॅलास्टिका स्कूल, ढाका, बांग्लादेश, महामना कालेज, कोलम्बो, श्रीलंका, नालन्दा कालेज, श्रीलंका, आर्निको हायर सेकेण्डरी स्कूल, बिराटनगर, नेपाल, डी.ए.वी. सुशील केडिया विश्वभारती स्कूल, काठमाण्डू, नेपाल, फेमिसिसा, डरबन, दक्षिण अफ्रीका आदि छात्र टीमों का लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत हुआ। इसके अलावा, भवन्स बी.पी. विद्या मंदिर, वर्धा, सेंट आगस्टीन डे स्कूल, कोलकाता, बाम्बे कैम्ब्रिज स्कूल, मुंबई, यंग स्कालर्स एकेडमी, शिकोहाबाद, उ.प्र., बी.सी.एम. आर्य माॅडल सी.से. स्कूल, लुधियाना, इन्दिरा पुरम पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद, ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश आदि छात्र टीमों का भी भव्य स्वागत हुआ। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतिभागी छात्र टीमों के आगमन का सिलसिला आज देर रात व कल प्रातः तक जारी रहेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि देश-विदेश से लखनऊ पधारे सभी प्रतिभागी छात्र कल 23 अगस्त को
अपरान्हः 1.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से रूबरू होंगे। इसके उपरान्त सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2014“ का भव्य उद्घाटन सम्पन्न होगा तथापि प्रतियोगिताओं का सिलसिला 27 अगस्त से सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में प्रारम्भ होगा। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि ओडिसी की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को तो उभारेंगी ही अपितु उनके मनोबल व आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होंगी एवं चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने का हौसला देंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com