भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ परिसर में विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित ’मानसून में गन्ने का जादू’ नामक तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी आज समाप्त हो गई। इस प्रदर्शनी में व्यवसायिक फोटोग्राफर एवं गैर व्यवसायिक फोटोग्राफर जैसे वैज्ञानिक, विद्यार्थी, संस्थान के कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों की संस्थान की मुख्य इमारतों, गन्ना फसल की विभिन्न अवस्थाओं तथा संस्थान में परिदृश्य (लैंडस्केप) की कुल 42 प्रतिभागियों की 100 से अधिक अनिल रिसाल सिंह, अध्यक्ष, लखनऊ कैमरा क्लब एवं योगेन्द्र नाथ वर्मा “योगी”, पूर्व प्रधानाचार्य, कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ द्वारा चुनी गई फोटो प्रदर्शित की गई थी। प्रदर्शनी में लखनऊ कला एवं शिल्प महाविद्यालय, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं लखनऊ कैमरा क्लब के सदस्यों की काफी फोटो प्रदर्शित की गई थीं। प्रदर्शनी का उद्घाटन 19 अगस्त को प्रो0 राजेन्द्र कुमार, महानिदेशक, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ द्वारा किया गया था। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण संस्थान में उपलब्ध जैवविविधता दर्शाते फोटोग्राफ रहे। छायाकारों द्वारा खींची गई संस्थान के गन्ना प्रक्षेत्र में उपस्थित विभिन्न जीव-जन्तुओं जैसे नीलगाय, बैंल, मोर, बगुले, नाग इत्यादि की सजीव फोटों ने दर्शको का मन मोह लिया। प्रदर्शनी में गन्ना प्रक्षेत्र के विभिन्न वृक्षों को आश्रयदाता तथा अन्नदाता के रूप में उनकी महत्ता को भी दर्शाया गया था। यह प्रदर्शनी शहर की तीन दिन की भीषण गर्मी एवं उमस के बीच मानसून के फुहारों से शहरवासियों के तन-मन को अभिसिंचित करने में कामयाब रही। विभिन्न आयु वर्ग के 1000 से अधिक लोगो ने इस त्रिदिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा भविष्य में अन्य विषयों पर भी इस तरह के आयोजन करने की इच्छा भी व्यक्त की। प्रदर्शनी के समापन समारोह में संस्थान के निदेशक, डा. एस. सोलोमन ने फोटोग्राफरों के प्रयासों की सराहना की एवं भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की प्रतिबद्धता दर्शाई तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव डा. ए.के.शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक (कृषि अर्थशास्त्र) एवं प्रभारी, कला एवं छायांकन ने किया। प्रदर्शनी के आयोजन में सोसाइटी आॅफ शुगर प्रमोशन एवं रिसर्च ने वित्तीय सहयोग प्रदान किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com