उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने दिनांक 20 अगस्त, 2014 को जानकीपुरम लखनऊ में स्थित रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर के विभागीय अधिकारियों/वैज्ञानिकों के साथ योजनाओं के त्वरित गति से क्रियान्वयन एवं अन्य बिन्दुओं पर बैठक की। डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने समीक्षा बैठक के दौरान रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर में चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं के कार्य क्षेत्र, लागत, स्वरूप, वर्तमान प्रगति तथा इन परियोजनाओं से जनमानस को होने वाले लाभ के संबंध में वैज्ञानिकों से जानकारी प्राप्त की। श्री पाण्डेय ने अन्तरिक्ष आधारित सूचना सहायता प्रणाली परियोजना के अन्र्तगत किये जा रहे उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के कार्यो की जानकारी प्राप्त की तथा प्रदेश के सभी जनपदों में जहाॅं परियोजनाएं संचालित है वहाॅँ पर शीघ्र कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने निदेशक/प्रमुख सचिव को निर्देश दिया कि परियेाजना का लाभ विभिन्न उपयोगकर्ता विभागों के माध्यम से आम जनता तक पहुॅंचाने हेतु सम्बन्धित विभागों से सामन्जस्य स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन परियोजना के अन्तर्गत गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, सिदार्थ नगर, आजमगढ़, बलिया, तथा मऊ जनपदों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी सम्बन्धित वैज्ञानिकों से प्राप्त की तथा इस परियोजना में स्थापित हैन्डपम्पों के संबंध में विस्तृत सूची सम्बन्धित जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी से मंगवाकर जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिये। डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने ड्रिंकिंग वाटर परियोजनाओं के कार्य मे तेजी लाने के सम्बन्ध में रिमोट सेेंसिंग सेन्टर के वैज्ञानिकों को निर्देश दिये।
डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने वैज्ञानिको को सभी परियोजनाओ के कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता रखने का निर्देश दिये तथा नवीन रिसर्च एवं अनुसंधान करने पर जोर दिया जिससे आम जनमानस को लाभ मिल सके। उन्होनें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को आगे बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकांे से ईमानदारी, कठिन परिश्रम के साथ कार्य करने का आवाह्न किया। डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर की कम्प्यूटर आधारित अत्याधुनिक डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग तथा जी0आई0एस0 प्रयोगशाला एवं जल प्रयोगशालाओं का भी निरीक्षण किया तथा प्रदेश के विकास के लिये इन प्रयोगशालाओं में किये जा रहे विभिन्न परियोजना कार्यों की जानकारी ली। डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने परियोजना कार्यों के भौतिक सत्यापन प्रत्येक दशा में कराई जाए, जिससे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी डा0 हरशरण दास ने वैज्ञानिकों से राष्ट्रीय तथा अन्र्तराष्ट्रीय जर्नल्स में अधिकाधिक शोध पत्र प्रकाशित करने का आवाह्न किया जिससे जनमानस की भलाई के लिये नये अनुसंधान प्रकाश में आ सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com